भीम स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न
एईईओ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मुक्केबाजी की अंडर-14 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में 30 किलोग्राम भारवर्ग में उज्जवल व लक्ष्य, 32 किलोग्राम भारवर्ग में भविष्य व मोहित, 34 किलोग्राम में धीरज व विशाल, 36 किलोग्राम में हरनिल, 38 किलोग्राम में कुनाल व रविंद्र, 40 किलोग्राम में हार्दिक व हर्ष, 42 किलोग्राम में यश व भारत, 44 किलोग्राम में निखिल व राहुल, 46 किलोग्राम में चेतन व मनन, 48 किलोग्राम में मयंक व 50 किलोग्राम भारवर्ग में अमन सिंह क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 आयु वर्ग में 46 किलोग्राम में मयंक, 46 से 48 किलोग्राम में पीयूष, 48 से 50 किलोग्राम में कुलजीत, 50 से 52 किलोग्राम में उधम सिंह, 52 से 54 किलो में उदय, 54 से 57 किलोग्राम में अमन, 57 से 60 किलो में लक्की, 63 से 66 किलोग्राम में मोहित, 66 से 70 किलो में कृष्ण, 70 से 75 किलोग्राम में भय सिंह, 75 से 80 किलोग्राम में शिवम प्रथम रहे। इसी प्रकार अंडर-19 की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 46 किलो भार वर्ग में आदित्य, 46 से 49 किलोग्राम में मोहित, 49 से 52 किलोग्राम में अमन, 52 से 56 किलोग्राम में आर्यन, 56 से 60 किलोग्राम में लव सिंह, 60 से 64 किलो में अर्जुन, 65 से 69 किलोग्राम में संदीप, 69 से 75 किलोग्राम में प्रिस, 75 से 81 किलोग्राम में नीरज, 81 से 91 किलो मे रीतिक, 91 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में यश ने प्रथम स्थान पाया। भास्कर न्यूज। भिवानी भीम स्टेडियम में जारी चार दिवसीय जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर लड़कों की अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग की हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट, साफ्टबाल, बेसबाल, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, ताईक्वांडो, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, निशानेबाजी, शतरंज, स्केटिंग, मुक्केबाजी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। समापन पर बतौर मुख्यअतिथि शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने शिरकत की खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यअतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं का बौद्धिक, नैतिक तथा सामाजिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा नेतृत्व की भावना भी जागृत होती है। इस अवसर पर प्राचार्य युद्धवीर सिंह, हसला प्रधान अत्तर मलिक, श्रीभगवान वरिष्ठ डीपीई, प्रदीप प्रवक्ता, विरेंद्र घणघस, बलवान डीपीई, सुधीर मालिक, अजय कोच, अजमेर जांगड़ा, पीटीआई मोतीलाल जांगड़ा सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे। भिवानी। जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के दौरान मुक्केबाजी में पंच का जोर दिखाते खिलाड़ी।
एईईओ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मुक्केबाजी की अंडर-14 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में 30 किलोग्राम भारवर्ग में उज्जवल व लक्ष्य, 32 किलोग्राम भारवर्ग में भविष्य व मोहित, 34 किलोग्राम में धीरज व विशाल, 36 किलोग्राम में हरनिल, 38 किलोग्राम में कुनाल व रविंद्र, 40 किलोग्राम में हार्दिक व हर्ष, 42 किलोग्राम में यश व भारत, 44 किलोग्राम में निखिल व राहुल, 46 किलोग्राम में चेतन व मनन, 48 किलोग्राम में मयंक व 50 किलोग्राम भारवर्ग में अमन सिंह क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 आयु वर्ग में 46 किलोग्राम में मयंक, 46 से 48 किलोग्राम में पीयूष, 48 से 50 किलोग्राम में कुलजीत, 50 से 52 किलोग्राम में उधम सिंह, 52 से 54 किलो में उदय, 54 से 57 किलोग्राम में अमन, 57 से 60 किलो में लक्की, 63 से 66 किलोग्राम में मोहित, 66 से 70 किलो में कृष्ण, 70 से 75 किलोग्राम में भय सिंह, 75 से 80 किलोग्राम में शिवम प्रथम रहे। इसी प्रकार अंडर-19 की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 46 किलो भार वर्ग में आदित्य, 46 से 49 किलोग्राम में मोहित, 49 से 52 किलोग्राम में अमन, 52 से 56 किलोग्राम में आर्यन, 56 से 60 किलोग्राम में लव सिंह, 60 से 64 किलो में अर्जुन, 65 से 69 किलोग्राम में संदीप, 69 से 75 किलोग्राम में प्रिस, 75 से 81 किलोग्राम में नीरज, 81 से 91 किलो मे रीतिक, 91 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में यश ने प्रथम स्थान पाया। भास्कर न्यूज। भिवानी भीम स्टेडियम में जारी चार दिवसीय जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर लड़कों की अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग की हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट, साफ्टबाल, बेसबाल, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, ताईक्वांडो, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, निशानेबाजी, शतरंज, स्केटिंग, मुक्केबाजी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। समापन पर बतौर मुख्यअतिथि शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने शिरकत की खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यअतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवाओं का बौद्धिक, नैतिक तथा सामाजिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा नेतृत्व की भावना भी जागृत होती है। इस अवसर पर प्राचार्य युद्धवीर सिंह, हसला प्रधान अत्तर मलिक, श्रीभगवान वरिष्ठ डीपीई, प्रदीप प्रवक्ता, विरेंद्र घणघस, बलवान डीपीई, सुधीर मालिक, अजय कोच, अजमेर जांगड़ा, पीटीआई मोतीलाल जांगड़ा सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे। भिवानी। जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के दौरान मुक्केबाजी में पंच का जोर दिखाते खिलाड़ी।