उचाना पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, बृजेंद्र को लेकर बोले- मेरे भतीजे से मेरी कोई रूसवाई नहीं - एक काम थाम कर दयो, एक हाम कर देंगे
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उचाना पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा की। हुड्डा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह मेरा भाई है, कभी यू रूस जाता तो मैं मना लेता, कभी मैं रूस जाता तो वह मना लेता। मेरे भतीजे से मेरी कोई रूसवाई नहीं। उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह जीतेगा तो आपकी ताकत बनेगी। एक काम थाम कर दयो, एक हाम कर देंगे।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उचाना पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा की। हुड्डा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह मेरा भाई है, कभी यू रूस जाता तो मैं मना लेता, कभी मैं रूस जाता तो वह मना लेता। मेरे भतीजे से मेरी कोई रूसवाई नहीं। उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह जीतेगा तो आपकी ताकत बनेगी। एक काम थाम कर दयो, एक हाम कर देंगे। मेरे भतीजे को ज्यादा वोटों से जीता कर भेजना, कांग्रेस की सरकार हम बना देंगे हरियाणा में। हरियाणा में आज हवा चल रही है भाजपा जा रही है कांग्रेस आ रही है।
जींद में विनेश फोगाट ने नॉमिनेशन भरा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा साथ देने पहुंचे | RohtakMedia.com
हरियाणा में बढ़ रही गुंडागर्दी भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल के बाद आज समय आया है। पहले भी कांग्रेस को दो बार पर मौका दिया। पूरे प्रदेश का विकास हुआ। जब कांग्रेस ने सरकार छोड़ी 2014 में तो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में, निवेश, कानून व्यवस्था, खेल, खिलाड़ियों में नंबर वन पर था। आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई में नंबर वन पर है। हरियाणा में बढ़ रही गुंडागर्दी से हरियाणा का हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पहलवान बेटियों को आज तक न्याय नहीं मिला। हम सब मिलकर हरियाणा को आगे लेकर जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तगड़ा करने का काम किया है।
मनीष ग्रोवर ने कहा, यह टिकट मेरी नहीं - रोहतकवासियों की है | RohtakMedia.com