जयहिंद बोले- 25 हजार ज्वाइनिंग करवाकर शपथ लें सीएम सैनी - एक ब्राह्मण डिप्टी सीएम बनाना चाहिए।
रोहतक के सेक्टर 6 स्थित तंबू में जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं और भाजपा की सरकारी बनी है। उन्होंने नायब सिंह सैनी को वायदा याद दिलाते हुए कहा कि नायब सैनी ने चुनाव से पहले कहा था कि वे बाद में शपथ लेंगे
रोहतक के सेक्टर 6 स्थित तंबू में जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं और भाजपा की सरकारी बनी है। उन्होंने नायब सिंह सैनी को वायदा याद दिलाते हुए कहा कि नायब सैनी ने चुनाव से पहले कहा था कि वे बाद में शपथ लेंगे और पहले 25 हजार युवाओं की रुकी हुई ज्वाइनिंग देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने चुनावी भाषण में इसका जिक्र किया था, इस पर जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस भी दिन शपथ लें, उस दिन अपने वाद को पूरा करें और बेरोजगारों को ज्वाइनिंग दें।
नवीन जयहिंद ने कहा कि ये जो पढ़े- लिखे बेरोजगार है, भाजपा की जीत के पीछे इनका बहुत बड़ा हाथ है। इनकी ज्वाइनिंग का मामला चल रहा था, तब जयहिंद इन बेरोजगार युवाओं के साथ भाजपा व कांग्रेस दोनों के पास गए थे। दोनों ने भर्तियां करवाने की बात कही थी, लेकिन जरूरी यह था कि जो ज्वाइनिंग रुकी हुई थी उसे पहले पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोहतक स्थित राज्य कार्यालय में शपथ लें और इन सभी 50 हजार बच्चों को खेल स्टेडियम में बुलाए ताकि मुख्यमंत्री जी के शपथ समारोह में सभी बच्चे उन्हें आशीष देने पहुंचे।
50 हजार युवाओं को नौकरी मिली तो लगाएंगे भंडारा नवीन जयहिंद ने कहा कि दो साल पहले जब मनोहर लाल खट्टर सीएम थे, तब उन्होंने रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली थी तो कहा था कि अगर मुख्यमंत्री 50 हजार भर्तियां पूरी करते है तो हम उनके नाम का भंडारा लगवा देंगे और यही मुख्यमंत्री सैनी के लिए था। तो अब अगर नायब सैनी इन 50 हजार भर्तियों को पूरा करते है तो जैसा होगा भंडारा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि हार-जीत तो चलती रहती है। हारने वाले जनता के लिए संघर्ष करें और जितने वाले जनता की सेवा करें। क्योंकि 5 महीने संघर्ष करने से सरकार नहीं आती, 5 साल संघर्ष करना पड़ता है। जनता बहुत समझदार हो चुकी है। हरियाणा की जनता ने खत्म की परिवारवाद की राजनीति जयहिंद ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा के लोगों ने वोट डाली है।
उन्होंने बहुत से परिवार जो पुश्तों से राजनीति करते आ रहे है उन्हें हराया है। और एक अच्छी बात यह भी हुई है कि जनता ने बहुत से नौजवानों को भी जीताकर विधानसभा में भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी पार्टियों से फोन आ रहे है। जयहिंद ने उनका यह मुद्दा उठाया कि जिस तरह कांग्रेस एक ब्राह्मण डिप्टी सीएम बनाने की बात कह रही थी, उसी तरह बीजेपी को भी एक ब्राह्मण डिप्टी सीएम बनाना चाहिए। क्योंकि ब्राह्मणों ने 8 सीटें जीतकर दी है। तो जिसकी जितनी हिस्सेदारी है उनका उतना हक तो मिलना चाहिए।