रोहतक में 25 अगस्त को होगा विनेश फोगाट का स्वागत:मेवात की सरदारी शामिल होगी और सम्मानित करेगी

नूंह के रेस्ट हाउस में गुरुवार को मेवात की सरदारी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मेवात विकास सभा के अध्यक्ष अखतर चन्दैनी ने की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि ओलिंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जापान की पहली गोल्ड मेडलिस्ट को हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया। लेकिन कुछ टेक्निकल वजह और साजिश के कारण उसे फाइनल कुश्ती से पहले ही अयोग्य करार दे दिया गया। फाईनल से वंचित कर दिया था, लेकिन खाप पंचायतों और भारत की जनता ने विनेश फोगाट को ही फाइनल का विजयी और गोल्ड मेडलिस्ट समझ कर हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया। रास्ते मे जितने भी गांव आए हर गांव मे फोगाट का जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी खाप पंचायतों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि ओलिंपिक पहलवान विनेश फोगाट को खाप पंचायतें नांदल बोहर रोहतक चबूतरे पर 25 अगस्त को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगी। इस सम्मान समारोह की दावत मेवात की तमाम खापों और सामाजिक संगठनों को भी लिखित में मोबाइल पर भी दी गई है। उन्होंने कहा कि मेवात की सरदारी ने बहुत ही सम्मान से इस भाईचारे के न्योते को स्वीकार करते हुए गुरुवार को नूंह विश्राम गृह मे एक मीटिंग की, जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि मेवात के कुछ जिम्मेदार साथी इस समारोह में शामिल होकर पहलवान विनेश फोगाट को मेवात इलाके की तरफ से भी सम्मानित करेंगें।

रोहतक में 25 अगस्त को होगा विनेश फोगाट का स्वागत:मेवात की सरदारी शामिल होगी और सम्मानित करेगी

नूंह के रेस्ट हाउस में गुरुवार को मेवात की सरदारी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मेवात विकास सभा के अध्यक्ष अखतर चन्दैनी ने की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि ओलिंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जापान की पहली गोल्ड मेडलिस्ट को हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया। लेकिन कुछ टेक्निकल वजह और साजिश के कारण उसे फाइनल कुश्ती से पहले ही अयोग्य करार दे दिया गया। फाईनल से वंचित कर दिया था, लेकिन खाप पंचायतों और भारत की जनता ने विनेश फोगाट को ही फाइनल का विजयी और गोल्ड मेडलिस्ट समझ कर हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया। रास्ते मे जितने भी गांव आए हर गांव मे फोगाट का जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी खाप पंचायतों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि ओलिंपिक पहलवान विनेश फोगाट को खाप पंचायतें नांदल बोहर रोहतक चबूतरे पर 25 अगस्त को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगी। इस सम्मान समारोह की दावत मेवात की तमाम खापों और सामाजिक संगठनों को भी लिखित में मोबाइल पर भी दी गई है। उन्होंने कहा कि मेवात की सरदारी ने बहुत ही सम्मान से इस भाईचारे के न्योते को स्वीकार करते हुए गुरुवार को नूंह विश्राम गृह मे एक मीटिंग की, जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि मेवात के कुछ जिम्मेदार साथी इस समारोह में शामिल होकर पहलवान विनेश फोगाट को मेवात इलाके की तरफ से भी सम्मानित करेंगें।