सुभाष चंद्रा का समर्थन भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को मिली ताकत कमल गुप्ता की मुश्किलें बढ़ीं

हरियाणा चुनाव में पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा का समर्थन किया। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को भी समर्थन दिया। जानें सुभाष चंद्रा की रणनीति और कमल गुप्ता की चुनौतियाँ।

सुभाष चंद्रा का समर्थन भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को मिली ताकत कमल गुप्ता की मुश्किलें बढ़ीं

हरियाणा चुनाव में पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा का समर्थन दिया है। इससे पहले सुभाष चंद्रा ने हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल और आदमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश का समर्थन दिया था। सुभाष चंद्रा ने पिछले 2 चुनाव में भाजपा के मंत्री और हिसार से विधायक रहे डॉ. कमल गुप्ता का समर्थन किया था। डॉ. कमल गुप्ता लगातार 2 बार विधायक बने और अब तीसरी बाद BJP की टिकट पर मैदान में हैं। ऐसे में हिसार से पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि सुभाष चंद्रा भाजपा के समर्थन से राज्यसभा सांसद बने थे। वह भाजपा के समर्थक माने जाते हैं। वह सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं और फांउडेशन के माध्यम से जनसेवा का काम करते हैं।

चंद्रा ने कहा- बरवाला का नक्शा बदलेगा डॉ सुभाष चंद्रा बरवाला के मोती लोहार वाली गली में समस्त अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित स्वागत एवं समर्थन कार्यक्रम में रणबीर गंगवा को अपना समर्थन देने पहुंचे थे। इस मौके पर चंद्रा ने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र का नक्शा जल्द ही बदलने जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब बरवाला क्षेत्र का नाम प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में होगा, क्योंकि भाजपा की प्रदेश और जिला इकाई ने रणबीर गंगवा के रूप में यहां एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। जो ईमानदार, जुझारु, मिलनसार और साधारण व्यक्तित्व का धनी है। उन्होंने कहा कि रणबीर गंगवा को वे पिछले कई सालों से कार्य करते हुए देख रहे हैं।

उन्होंने नलवा क्षेत्र में भी विकास के अभूतपूर्व कार्य करवाए हैं। समाज के लोगों से अपना एक-एक वोट भाजपा को देने की अपील करते हुए डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि चुनाव में जीतने के बाद रणबीर गंगवा बरवाला के लोगों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहेंगे। हलके के लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। यह उनका अनुभव कहता है कि उनके हलके के लोगों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता, किसी भी समय रणबीर गंगवा से मिला जा सकता हैं। अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि अब बरवाला में पहली बार कमल खिलना तय है। डॉ चंद्रा की मौजूदगी में अग्रवाल समाज के साथियों ने संपूर्ण समर्थन देकर भाजपा पार्टी को विजयी बनाने का जो संकल्प लिया है, उसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा।

 बरवाला क्षेत्र में मिल रहा समर्थन ये साबित कर रहा है कि भारी बहुमत के साथ हरियाणा प्रदेश में फिर से बीजेपी का परचम लहराएगा। चुनावी जंग में अकेले रह गए डॉ. कमल गुप्ता हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ. कमल गुप्ता चुनावी जंग में अकेले पड़ गए हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने भी भाजपा के मंत्री का साथ छोड़ दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। सुभाष चंद्रा ने लिखा था कि मंत्री बनने के बाद कमल गुप्ता को 5 साल बाद मेरी याद आई। कम से कम वह मुझे तीज-त्योहार पर बधाई तो दे सकते हैं। हिसार की जनता भी भाजपा के मंत्री से नाराज है, इसलिए इस बार मैं मदद नहीं कर पाऊंगा।

सुभाष ने वोटरों से की सावित्री को वोट देने की अपील पूर्व राज्यसभा सांसद ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- "जैसा मैंने सबसे वायदा किया था। हिसार विधानसभा में जनता और हिसार के लिए सावित्री जिंदल जी उपयुक्त और सही उम्मीदवार हैं। हालांकि मैं वस्तुतः BJP समर्थक परिवार से हूं, फिर भी एक निर्दलीय के लिए मतदान की अपील कर रहा हूं। BJP का समर्थन करना मेरा निजी विचार है परंतु हिसार के लोग और यह शहर मेरा है, इसलिए इसके प्रति भी मेरा एक धर्म है। इसलिए हिसार के वोटरों से मेरी प्रार्थना है कि सावित्री जी को वोट दें"। साथ ही उन्होंने कमल गुप्ता को नसीहत देते हुए कहा कि जो पेड़ झुकना नहीं जानते वो टूटकर गिर जाते हैं। भाजपा प्रत्याशी कमल गुप्ता को दी नसीहत सुभाष चंद्रा ने X पर पोस्ट के जरिए डॉ. कमल गुप्ता को भी नसीहत दी और लिखा था- 'जब कभी तूफान आता है तो जो पेड़ झुकना नहीं जानते वो टूट कर गिरते हैं। घास की तरह जो व्यक्ति जमीन से जुड़ा रहता है वह उस भयावह तूफान को आसानी से सहन कर फिर हरा भरा हो कर पर्यावरण की यानी समाज की सेवा करने के लिए सक्षम होता है"।