रोहतक की 4 सीटों पर 56 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ सबसे कम प्रत्याशी

रोहतक की चारों सीटों की बात करें तो कुल 56 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं इनमें से सबसे कम उम्मीदवार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के सामने गढ़ी सांपला किलोई हल्के में हैं। जहां से केवल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सहित 9 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं।

रोहतक की 4 सीटों पर 56 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ सबसे कम प्रत्याशी

रोहतक की चारों सीटों की बात करें तो कुल 56 उम्मीदवार मैदान में हैं,

जो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं इनमें से सबसे कम उम्मीदवार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के सामने गढ़ी सांपला किलोई हल्के में हैं। जहां से केवल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सहित 9 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। इधर, सबसे ज्यादा उम्मीदवार महम विधानसभा में हैं। रोहतक जिले में 2019 चुनाव के दौरान चार सीटों में से 3 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते थे। जिनमें से एक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा खुद शामिल रहे। वहीं महम विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़े बलराज कुंडू ने जीत हासिल की थी। वहीं इस बार भी महम विधानसभा से ही सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। 

मनोहर-लाल-बोले-हुड्डा-गैंग-बनी-कांग्रेस-2014-में-हरियाणा-बड़ी-मुश्किल-से-गैंग-के-हाथों-से-निकाला

उम्मीदवारों की संख्या विधानसभा

उम्मीदवार महम 19, गढ़ी सांपला किलोई 9, रोहतक 15, कलानौर 13, कुल 56 

हरियाणा-चुनाव-को-लेकर-पुलिस-का-हाई-अलर्ट-सभी-पुलिसकर्मियों-की-छुटि्टयां-तत्काल-प्रभाव-से-रद्द

मतदान केंद्रों की स्थिति जिला की चारों विधानसभाओं में कुल मतदान केंद्र : 831 महम-60 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र : 217 गढ़ी-सांपला-किलोई-61 में मतदान केंद्र : 227 रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र : 180 कलानौर-63 (अनुसूचित जाति) में मतदान केंद्र : 207

गणेश-चतुर्थी-का-महत्व

महम कुल मतदाता : 1 लाख 98 हजार 359 पुरुष मतदाता : 1 लाख 5 हजार 877 महिला मतदाता : 92 हजार 482

गढ़ी-सांपला-किलोई कुल मतदाता : 2 लाख 20 हजार 35 पुरुष मतदाता : 1 लाख 17 हजार 669 महिला मतदाता : 1 लाख 2 हजार 366

रोहतक कुल मतदाता : 1 लाख 97 हजार 460 पुरुष मतदाता : 1 लाख 2 हजार 114 महिला मतदाता : 95 हजार 346

कलानौर कुल मतदाता : 2 लाख 15 हजार 312 पुरुष मतदाता : 1 लाख 14 हजार 362 महिला मतदाता : 1 लाख 950

रोहतक-पुलिस-के-70-जवान-सम्मानित-पुलिकर्मियों-ने-दंगा-निरोधक-उपकरणों-का-बारिकी-से-किया-अभ्यास

रोहतक विधानसभा

2019 में रोहतक विधानसभा की स्थित उम्मीदवार वोट मिले भारत भूषण बत्तरा (कांग्रेस) 50437 मनीष ग्रोवर (भाजपा) 47702 मोहित धनवंतरी (निर्दलीय) 9817 रामचंद्र जांगड़ा (एलएसपी) 1728 राजेश सैनी (जेजेपी) 1672 पूनम (बीएसपी) 1488 

महम विधानसभा

2019 में महम विधानसभा की स्थिति उम्मीदवार वोट बलराज कुंडू (निर्दलीय) 49418 आनंद सिंह दांगी (कांग्रेस) 37371 शमशेर खरकड़ा (भाजपा) 36106 अनिल कुमार बिंटू (बीएसपी) 8895 हरज्ञान मोखरा (जेजेपी) 5122 ठाकुर जोगेंद्र पाल सिंह (एलएसपी) 1063 2019 में 

कलानौर विधानसभा

कलानौर विधानसभा की स्थिति उम्मीदवार वोट शकुंतला खटक (कांग्रेस) 62151 रामअवतार वाल्मीकि (भाजपा) 51527 कश्मीरी देवी (बीएसपी) 5613 फूल सिंह (एलएसपी) 2219 बलराज खासा (इनेलो) 1100 कमलेश (सीपीआई-एम) 795 

गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा

2019 में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा की स्थिति उम्मीदवार वोट भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा (कांग्रेस) 97755 सतीश नांदल (भाजपा) 39443 डॉ. संदीप हुड्‌डा (जेजेपी) 5437 डॉ. कमेशल कुमार सैनी (एलएसपी) 2433 कृष्ण (इनेलो) 1447