हरियाणा में भाजपा विधायक बोले- नायब ही हमारे नेता, अरविंद शर्मा बोले- मंत्रिमंडल में होगा 36 बिरादरी का प्रतिनिधित्व
हरियाणा के पंचकूला में भाजपा के पंचकमल कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर नरवाना विधायक कृष्ण बेदी ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद आरती राव और अनिल विज ने नाम आगे बढ़ाया। इसके बाद एक-एक कर सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा।
हरियाणा के पंचकूला में भाजपा के पंचकमल कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर नरवाना विधायक कृष्ण बेदी ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद आरती राव और अनिल विज ने नाम आगे बढ़ाया। इसके बाद एक-एक कर सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। बैठक खत्म होने के बाद एक-एक कर विधायक सामने आए और बताया कि विधायक दल की बैठक में क्या हुआ। विधायकों ने कहा कि नायब सैनी के नाम पर सभी विधायक एकमत थे, लेकिन मंत्रिमंडल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, उसे सभी स्वीकार करेंगे। वहीं अरविंद शर्मा यह कहते नजर आए कि मंत्रिमंडल में 36 बिरादरियों का प्रतिनिधित्व होगा। वहीं अनिल विज ने नायब सैनी को बधाई देते हुए कहा कि सीएम फेस और मंत्रिमंडल का फैसला हाईकमान करेगा, जो भी हाईकमान लेगा, वह हमें मंजूर होगा। अरविंद शर्मा बोले- मंत्रिमंडल का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा गोहाना विधायक अरविंद शर्मा ने कहा कि कृष्ण बेदी ने प्रस्ताव रखा, अनिल विज, आरती राव, रामकुमार गौतम, रणबीर गंगवा समेत कई विधायकों ने नाम आगे रखे। सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी ने नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना। नायब सिंह सैनी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे। हर हरियाणावासी चाहता है कि मैं इस शपथ का साक्षी बनूं।
मंत्रिमंडल का फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का फैसला है। मुझे उम्मीद है कि मंत्रिमंडल में 36 बिरादरियों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करने वाली पार्टी है। मंत्रिमंडल बनाना मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र: पनिहार नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि बैठक में हम सभी ने नायब सैनी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है। मंत्रिमंडल को लेकर हमारे सामने कोई चर्चा नहीं हुई, यह पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है। मैं नायब सैनी को बधाई देता हूं और हरियाणा की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने एक अच्छे व्यक्ति को अपना नेता चुना।
लक्ष्मण यादव बोले- मेरा मानना है मंत्री भी शपथ लेंगे रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि नायब सैनी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया और सभी ने उस पर अपनी सहमति दी। शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री भी शपथ लेंगे ऐसा मुझे अंदाजा है। मगर अभी जो चीजें तय नहीं हुई उस पर चर्चा करना ठीक नहीं है। बैठक में हमें पगड़ी पहनाई गई जो हरियाणा की पहचान है और जिम्मेदारी का अहसास करवाती है। बेदी ने कहा- मुझे नाम आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी नरवाना विधायक कृष्ण बेदी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझसे कहा कि बेदी जी, आपको विधायक दल के नेता के तौर पर नायब सैनी का नाम प्रस्तावित करना है। चूंकि सरकार नायब सैनी के नेतृत्व में ही बननी थी, इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने उनका नाम आगे बढ़ा दिया।
जहां तक मंत्रिमंडल की बात है, तो संगठन और सरकार के नेता राज्यपाल से मिलने गए हैं और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, जिसके बाद सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। नायब सैनी दूसरी बार सीएम बनेंगे: योगेंद्र राणा असंध विधायक योगेंद्र राणा का कहना है कि नायब सैनी हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व में सरकार अगले पांच साल तक काम करेगी। जैसे देश में तीसरी बार सरकार बनी है, वैसे ही हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनी है, इसलिए तीन गुना तेजी से काम होगा।
अमित शाह ने कहा है कि सभी को मिलकर काम करना चाहिए और हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है, उस पर खरा उतरना चाहिए। नायब सैनी में ही हम सबकी सहमति : आरती राव अटेली से विधायक आरती राव ने कहा कि नायब सैनी ही हमारे नेता हैं और उनको हमने चुना है। उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया था। हरियाणा के बड़े नेताओं को भी बुलाया गया। हमारे चार प्रभारी मीटिंग में थे। अमित शाह जी ने बैठक की अध्यक्षता की है। हम सबकी सहमति से ही नायब सैनी मुख्यमंत्री बन रहे हैं।