रोहतक से भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर बोले - मुझे उनसे मत पिटवाना, जिन्होंने रोहतक को जलाया
भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालक नाथ व अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले मनीष ग्रोवर ने अपने कैंप कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया और रोड शो निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालक नाथ व अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले मनीष ग्रोवर ने अपने कैंप कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया और रोड शो निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि हमारी लड़ाई आम आदमी, इनेलो व बसपा से है। कांग्रेस आज चौथे स्थान पर है। रोहतक की जनता आज पूछ रही है कि जब लोकसभा चुनाव से 2 साल पहले एक परिवार हर गली में घूमा था। हर मोहल्ले में गया था। यहां तक कि एक कुत्ते की मौत पर भी गया था।
https://rohtakmedia.com/रोहतक-में-पूर्व-सीएम-के-सामने-मंजू-हुड्डा-का-नामांकन-महंत-बालकनाथ-पहुंचे
जब से वह परिवार सांसद बना है, आज वह रोहतक के किसी कोने में नजर नहीं आता। उसने रोहतक की जनता के साथ विश्वासघात किया है। हुड्डा पर साधा निशाना मनीष ग्रोवर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल को हराकर जिस नेता को रोहतक की जनता ने जीत दिलाई और वह मुख्यमंत्री बना। सीएम बनते ही वह कहने लगा कि वह एक ही जाति का नेता है। जिसे 36 बिरादरी की जनता चुने और वह सिर्फ एक जाति की बात करे, तो जनता उसे ठुकराएगी। इसलिए रोहतक की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है।
https://rohtakmedia.com/मनीष-ग्रोवर-ने-कहा-यह-टिकट-मेरी-नहीं-रोहतकवासियों-की-है
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2016 में जिस तरह से रोहतक शहर को जलाया, उसका भी जनता जवाब मांग रही है। जनता को मजबूत व्यक्ति चाहिए उन्होंने कहा कि रोहतक के कांग्रेसी उम्मीदवार बीबी बत्तरा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शहर में आम आदमी पार्टी का भी प्रचार दिख रहा है, लेकिन रोहतक के विधायक का प्रचार कहीं नजर नहीं आ रहा। रोहतक की जनता को मजबूत व्यक्ति चाहिए, ना कि शीशे व कांच वाले। जिन्होंने रोहतक को ठगा है, उनसे बचा देना। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि "मुझे उनसे मत पिटवाना, जिन्होंने रोहतक को जलाया"।
https://rohtakmedia.com/15-साल-पुरानी-दुश्मनी-को-भुलाकर-एक-हुए-गोपाल-कांडा-और-अभय-चौटाला
कांग्रेस ने की झूठ की राजनीति कांग्रेस की लिस्ट आने पर तंज कसते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि वाह-भई-वाह रात के अंधेरे में लिस्ट जारी कर रहे हो। कांग्रेस ने शीशे की दीवार खड़ी कर रखी है। यह कांच टूटने वाला है। हिंदू समाज की नींव मजबूत है। कांग्रेस ने लोकसभा में भी झूठ की राजनीति की। रामबिलास शर्मा की टिकट कटने पर बोले महंत बालकनाथ मनीष ग्रोवर का नामांकन करवाने पहुंचे बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ ने कहा कि भाजपा ने 10 साल तक पार्दर्शिता के साथ काम किया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा की टिकट कटने पर कहा कि पार्टी नए व नवयुवकों को अवसर देती है। बड़ों को भी उन्हें आशीर्वाद देना चाहिए। उन्होंने पार्टी को यहां तक पहुंचाया है। अब पार्टी की विचारधारा को युवा साथी आगे बढ़ाएंगे।