भिवानी में अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में जनसभा: भूपेंद्र हुड्डा और वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी

भिवानी के तोशाम में कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हमले किए। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी जनता से अनिरुद्ध को वोट देने की अपील की।

भिवानी में अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में जनसभा: भूपेंद्र हुड्डा और वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। तोशाम की अनाज मंडी में आयोजित चुनावी रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन प्रचार करने पहुंचे, उनके साथ ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी जनसभा में पहुंचे। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान अनिरुद्ध चौधरी को सरकार बनने पर राज्य में मंत्री बनाने का इशारा किया। साथ ही भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है। भाजपा पर साधा निशाना जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और सरकार बनने जा रही है। हुड्डा ने केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दुगुनी करने का वायदा करने वाली बीजेपी सरकार ने किसानों पर अत्याचार ढहाए। तीन काले कानूनों को लेकर किसानों ने आंदोलन चलाया, जिसमें 750 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हुड्डा ने की अनिरुद्ध को वोट देने की अपील हुड्डा ने कहा मुख्यमंत्री थे तब तोशाम का सरकार में हिस्सा था। अगर कांग्रेस जीतती है, तो अब भी सरकार में तोशाम का हिस्सा होगा।

हुड्डा ने अनिरुद्ध चौधरी की पीठ थपथपाई और कहा कि पहले जब हमारी सरकार थी तब तोशाम को सरकार का सांझीदार बनाया था। अनिरुद्ध को जीता दो और सरकार में सांझीदार बन जाओ। सहवाग ने 'राम- राम' से शुरू किया भाषण वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी जनसभा को संबोधित किया।

तोशाम में जनता वीरेंद्र सहवाग की एक झलक पाने को बेताब थी। उन्होंने 'राम- राम' कहकर अपने भाषण की शुरूआत की। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि "तम्म लोगां नै कती स्टेडियम जिसा लट्ठ गाड़ राख्या सै। इतनी आवाज तो स्टेडियम में भी ना आई जितनी आड़े आण्ण लाग री सै। बस या उम्मीद करूं सूं की अनिरुद्ध चौधरी को लेके जाओगे विधानसभा, चंडीगढ़ बिठाओगे। मैं तो बस या प्रार्थना करण आया सूँ ताऊ, ताईयां तैं, चाचा, भाई-भाणै तैं, सब तैं, कि 5 तारीख न जब वोट घालण जाओ, एक नंबर पर अनिरुद्ध चौधरी का नाम आवैगा, बटन दबा दियौ।"