रोहतक में आखिरी दिन 47 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, रोहतक से 16, महम से 14, और कलानौर से 10 पत्याशियों ने पर्चे भरे

रोहतक डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को अंतिम दिन जिला की चारों विधानसभाओं के लिए कुल 47 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की 13 सितम्बर को जांच होगी तथा 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।

रोहतक में आखिरी दिन 47 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, रोहतक से 16, महम से 14, और कलानौर से 10 पत्याशियों ने पर्चे भरे

रोहतक डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को अंतिम दिन जिला की चारों विधानसभाओं के लिए कुल 47 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की 13 सितम्बर को जांच होगी तथा 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर को मतगणना के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

आम-आदमी-पार्टी-को-बड़ा-झटका-प्रदेश-सचिव-ने-सैकड़ों-समर्थकों-के-साथ-कांग्रेस-का-हाथ-थामा

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को महम-60 विधानसभा के लिए 14 नामांकन पत्र, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा के लिए 7 नामांकन पत्र, रोहतक-62 विधानसभा के लिए 16 नामांकन पत्र तथा कलानौर-63 (अजा) विधानसभा के लिए 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

महम विधानसभा के नामांकन महम-60 विधानसभा के लिए 12 सितम्बर को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी से दीपक हुड्डा तथा कवरिंग प्रत्याशी के रूप में उनकी धर्मपत्नी स्वीटी, आम आदमी पार्टी से विकास नेहरा तथा कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी मीनू नेहरा, बीएसपी से हवा सिंह तथा निर्दलीय उम्मीदवार राधा अहलावत, नीरज, नरेश, रणबीर सिंह, मुकेश, विकास, महेंद्र सिंह, दया किशन व कृष्ण शामिल हैं। गढ़ी सांपला किलोई से नामांकन गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजू हुड्डा, इंडियन नेशनल लोकदल से कृष्ण व रामानंद कौशिक, जननायक जनता पार्टी से सुशीला देवी व राजपाल, आम आदमी पार्टी से प्रवीन तथा निर्दलीय मुकेश ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

https://rohtakmedia.com/जींद-में-विनेश-फोगाट-ने-नॉमिनेशन-भरा-सांसद-दीपेंद्र-हुड्डा-साथ-देने-पहुंचे

रोहतक से भरे नामांकन पत्र रोहतक-62 विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष कुमार ग्रोवर ने दो नामांकन पत्र तथा कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर हिमांशु कुमार, मिशन एकता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र, युग थुलासी पार्टी से प्रवीण कुमार, जननायक जनता पार्टी से प्रत्याशी जितेंद्र बल्हारा एवं कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर निर्मल, आईएनएलडी के उम्मीदवार दिलौर तथा कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर रवि, निर्दलीय उम्मीदवार आनंद कुमार, सुरेंद्र कुमार, बिशम्बर कुमार, भारत भूषण बत्तरा (बी बी बत्तरा), अश्वनी मलिक, सतप्रकाश सिंगला बिस्ला व यशपाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

15-साल-पुरानी-दुश्मनी-को-भुलाकर-एक-हुए-गोपाल-कांडा-और-अभय-चौटाला

कलानौर से भरे नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कलानौर-63 (अजा) विधानसभा के लिए जननायक जनता पार्टी से महेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर ललिता, एमसीपी से रणबीर, आप से नरेश बागड़ी, आम आदमी परिवर्तन पार्टी से ईश्वर, हरियाणा जन सेवक पार्टी से मंजीत व निर्दलीय प्रत्याशी दीपक सिंह, स्नेह तथा प्रेम कुमार ने अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किए।