भौंगरा गांव की रिद्धिमा कौशिक ने उज्बेकिस्तान में जीता किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडल

जींद जिले के भौंगरा गांव की रिद्धिमा कौशिक ने उज्बेकिस्तान में किक लाइट में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया। उनकी उपलब्धि ने साबित किया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं।

भौंगरा गांव की रिद्धिमा कौशिक ने उज्बेकिस्तान में जीता किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडल

उज्बेकिस्तान में आयोजित हुए किक बॉक्सिंग में जींद जिले के भौंगरा गांव की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने किक लाइट में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने भौंगरा के साथ-साथ हरियाणा का नाम विदेशी धरती पर रोशन किया। रिद्धिमा के दादा ओमप्रकाश भौंगरा ने कहा कि बेटी किसी भी क्षेत्र में आज बेटों से कम नहीं है। अंडर-13 से 15 वर्ग में रीधिमा कौशिक ने गोल्ड मेडल जीता। रिद्धिमा कौशिक ने अंतिम राउंड में उज्बेकिस्तान को हराया है।

रिद्धिमा कौशिक इससे पहले नेशनल, इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत कर माता, पिता एवं गांव का नाम रोशन कर चुकी हैं। 24 से 29 सितंबर तक आयोजित हुई प्रतियोगिता पिता सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि 24 से 29 सितंबर तक उज्बेकिस्तान में किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप आयोजित हुआ। किक लाइट प्रतियोगिता में उज्बेकिस्तान को अंतिम राउंड में हरा कर रिद्धिमा कौशिक ने गोल्ड मेडल जीतने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि बेटी पर गर्व है जो निरंतर किक बॉक्सिंग खेल में आगे बढ़ रही है। बचपन से ही उसकी इस खेल को लेकर रुचि है। दादा ओमप्रकाश भौंगरा ने कहा कि पोती ने गांव, जिले का नाम रोशन किया है, उससे गर्व महसूस हो रहा है। बेटी किसी भी क्षेत्र में आज बेटों से कम नहीं है। रिद्धिमा कौशिक ने कहा कि पूरा सहयोग उनके परिवार का मिल रहा है।