हरियाणा के पुष्पेंद्र मलिक ने फिर जीता भारत केसरी खिताब:नकदी इनाम और ताम्र गदा की प्राप्त, तीन पहलवानों को किया चित

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के जैजैवंती पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने उतर प्रदेश के हापुड़ में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और एक लाख रूपए का नगदी इनाम और एक ताम्र गदा प्राप्त की। देशभर के पहलवानों ने लिया भाग प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र ने तीन पहलवानों को चित किया।

हरियाणा के पुष्पेंद्र मलिक  ने फिर जीता भारत केसरी खिताब:नकदी इनाम और ताम्र गदा की प्राप्त, तीन पहलवानों को किया चित

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के जैजैवंती पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने उतर प्रदेश के हापुड़ में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और एक लाख रूपए का नगदी इनाम और एक ताम्र गदा प्राप्त की। देशभर के पहलवानों ने लिया भाग प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र ने तीन पहलवानों को चित किया। पुष्पेंद्र के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के पहलवानों ने भाग लिया था।

पुष्पेंद्र की जीत से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। पुष्पेंद्र मलिक के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि उनके परिवार का सपना है कि उनका बेटा ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। 9 बार जीत चुका नेशनल मेडल पुष्पेंद्र मलिक इससे पहले 9 बार नेशनल में मेडल जीत चुका है।

इसके अलावा जूनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। 7 अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र मलिक ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को 5 मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया।