रोहतक के युवाओं को मिली सरकारी नौकरी :महम कस्बे से 35, चिड़ी-किलोई और खरकड़ा में 20-20 से अधिक का चयन
हरियाणा सरकार द्वारा जारी परिणामों के बाद रोहतक जिले के अनेक युवाओं को नौकरी लगी है। महम कस्बे से 35 से अधिक युवाओं को जॉब मिली। जबकि गांव चिड़ी, किलोई और खरकड़ा में 20-20 से ज्यादा युवा सिलेक्ट हुए हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी परिणामों के बाद रोहतक जिले के अनेक युवाओं को नौकरी लगी है। महम कस्बे से 35 से अधिक युवाओं को जॉब मिली। जबकि गांव चिड़ी, किलोई और खरकड़ा में 20-20 से ज्यादा युवा सिलेक्ट हुए हैं। बता दें कि भाजपा सरकार बनने और नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप C-D का रिजल्ट जारी किया था। जिसके तहत 25 हजार युवाओं का चयन हुआ।
गांव चिड़ी के 20 से अधिक बच्चों की लगी नौकरी गांव चिड़ी के सरपंच नवीन कुमार ने बताया कि उनके गांव में से 20 से अधिक बच्चों को सरकारी नौकरी मिली है। जो बच्चे कड़ी मेहनत करते थे, उन्हें नौकरी मिली है। बच्चों को नौकरी मिलने के बाद गांव में खुशी की लहर है। वहीं दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ने और नौकरी लगने की प्रेरणा मिलेगी। बच्चों ने कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया। पंचायत द्वारा भी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद और प्रयास किए जा रहे हैं। गांव ककराना के 8 बच्चों को मिली सरकारी नौकरी गांव ककराना निवासी हरियाणा राजकीय शिक्षक कल्याण संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबीर ककराना ने बताया कि उनके गांव से 8 बच्चे सरकारी नौकरी लगे हैं। जिनमें से 7 युवक और एक युवती शामिल है।
गांव ककराना निवासी शामू शर्मा ने सरकारी प्राध्यापक की नौकरी मिली है। हेमंत शर्मा ने हरियाणा पुलिस में लगकर अपना सपना पूरा किया और नौकरी अपने स्व. पिता को समर्पित की। मोहित शर्मा ने भी हरियाणा पुलिस में लगकर अपने सपनों को नया आयाम दिया। बिजली कर्मचारी की बेटी लगी हरियाणा पुलिस में गांव के बिजली कर्मचारी विनोद की बेटी नीरज शर्मा हरियाणा पुलिस में नौकरी लगी। जिन्होंने अपने दादा-दादी का सपना पूरा किया। रोहतक शहर के उपमंडल अधिकारी के रीडर देवेंद्र भारद्वाज का बेटा योगेश शर्मा पटवारी लगा। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में कार्यरत क्लर्क राजेन्द्र शर्मा का बेटा नितेश शर्मा ने ग्राम सचिव की नौकरी प्राप्त की और अपने माता-पिता का सपना पूरा किया। मनीष रंगा ने ग्राम सचिव बनकर अपने फौजी पिता का सपना पूरा किया।
गांव किलोई के 20 अधिक बच्चों का सलेक्शन पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के गांव किलोई में युवाओं को नौकरी मिलने पर लड्डू बांटे। उन्होंने कहा कि गांव किलोई में 20 से ज्यादा बच्चों को नौकरी मिली है। वहीं गांव रुड़की में 15 से ज्यादा बच्चे नौकरी लगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिना पर्ची-बिना खर्ची युवाओं को नौकरी दी है। जिसके बाद खुशी की लहर है। गरीबों के बच्चों को नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि इस हल्के से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा एमएलए हैं, इसके बावजूद भी यहां से अधिकतर गरीबों के बच्चे नौकरी लगे हैं।
महम कस्बे के 35 से अधिक युवाओं को मिली नौकरी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी भर्ती परिणाम में महम हलके से 200 से अधिक युवाओं का चयन हुआ है। जिससे हल्के में खुशी का माहौल है। अकेले महम कस्बे में 35 से अधिक युवाओं को जॉब मिली है। जबकि गांव खरकड़ा की बात करें तो यहां 20 से अधिक युवाओं को नौकरी मिली। गांव मदीना में भी करीब 20 युवा सरकारी नौकरी लगे हैं। जिसके बाद गांवों में खुशी है।