रोहतक में युवक हुआ लापता, स्कूटी लेकर घर से निकला
रोहतक जिले के सांपला से स्कूटी लेकर घर से निकले युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। जो अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार चला गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। जब उसके दोस्तों से परिवार वालों ने पूछताछ की तो वे बार-बार अपने बयान पलट रहे थे, और अलग-अलग बयान दे रहे थे।
रोहतक जिले के सांपला से स्कूटी लेकर घर से निकले युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। जो अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार चला गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। जब उसके दोस्तों से परिवार वालों ने पूछताछ की तो वे बार-बार अपने बयान पलट रहे थे, और अलग-अलग बयान दे रहे थे। जिसके बाद परिवार वालों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के सांपला स्थित वार्ड नंबर 3 निवासी मनीषा ने सांपला थाना पुलिस को शिकायत दी।
जिसमें बताया कि उसके पति विकास 17 जून की सुबह बिना कुछ बताए स्कूटी लेकर घर से गए थे। जो अभी तक घर नहीं लौटे। 24 जून को उसके ससुर के पास फोन आया। सामने वाले ने खुद को विपिन बताया और कहा कि विकास उनके साथ है और वे हरिद्वार घूमने गए हैं। विकास के बात कराने के लिए कहा, लेकिन बात नहीं करवाई। इसके बाद विपिन से विकास के बारे में पूछा तो वह अलग-अलग बातें करने लगा।
25 जून को अपने परिवार वालों के साथ विपिन के घर गए तो परिवार वालों ने कहा कि उन्हें नहीं पता उनका लड़का कहां है, 10 दिन से बाहर है। अलग-अलग बातें बता रहे साथी उन्होंने बताया कि 27 जून को विपिन की मां तथा राजीव उनके घर आए। राजीव ने कहा कि वे तीनों हरिद्वार घूमने गए थे और विकास की स्कूटी 20 हजार रुपए में गिरवी रख दी। तीनों घूमने चले गए। कुछ दिन हरिद्वार के होटल में रूके। इसके बाद राजीव घर आ गया। विकास और विपिन वहीं रुक गए। विपिन से संपर्क करके विकास से बात करवाने के लिए कहा तो विपिन ने कहा कि उसे नहीं पता विकास कहां है। करीब 10 दिन बाद विपिन सांपला में देखा। इसके बाद राजीव और विपिन को घर बुलाकर पूछा तो दोनों अलग-अलग बात बता रहे थे। इसके बाद दोनों को लेकर 2-3 बार हरिद्वार भी खोजने गए, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। दोनों की अलग-अलग बात होने के चलते अनहोनी की आशंका भी है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।