‘परोपकार से बड़ा कोई धर्म और कर्म नहीं होता’

महेंद्रगढ़ | परोपकार से बड़ा कोई धर्म और कर्म नहीं होता प्यासे को पानी पिलाने से मन की तृप्ति होती है। श्री रामलीला परिषद में स्वर्गीय महावीर प्रसाद चौधरी की स्मृति में लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए यह संदेश उनकी धर्मपत्नी गीता देवी ने दिया। बता दें कि नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर प्रसाद की याद में उनके धर्मपत्नी गीता देवी और उनके परिजनों ने निर्णय लिया कि नगर में सार्वजनिक स्थान पर उनकी याद में एक बड़ा वाटर कूलर लोगों की प्यासों बुझाने के लिए लगाया जाए। इसके तहत बुधवार 8 मई को उनके द्वारा रामलीला परिषद के मुख्य द्वार पर लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन चौधरी परिवार की ओर से किया गया। इस अवसर पर रामलीला परिषद के संरक्षक घीसाराम सैनी, अनिल चौधरी, पंडित राहुल शर्मा, अशोक कुमार, विनिता देवी, नमिता देवी, रामलीला परिषद के संरक्षक अनिल कौशिक, रामलीला परिषद के प्रधान दिनकर बोहरा, उप प्रधान रामचंद्र जांगड़ा आदि उपस्थित थे।

‘परोपकार से बड़ा कोई धर्म और कर्म नहीं होता’
महेंद्रगढ़ | परोपकार से बड़ा कोई धर्म और कर्म नहीं होता प्यासे को पानी पिलाने से मन की तृप्ति होती है। श्री रामलीला परिषद में स्वर्गीय महावीर प्रसाद चौधरी की स्मृति में लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए यह संदेश उनकी धर्मपत्नी गीता देवी ने दिया। बता दें कि नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर प्रसाद की याद में उनके धर्मपत्नी गीता देवी और उनके परिजनों ने निर्णय लिया कि नगर में सार्वजनिक स्थान पर उनकी याद में एक बड़ा वाटर कूलर लोगों की प्यासों बुझाने के लिए लगाया जाए। इसके तहत बुधवार 8 मई को उनके द्वारा रामलीला परिषद के मुख्य द्वार पर लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन चौधरी परिवार की ओर से किया गया। इस अवसर पर रामलीला परिषद के संरक्षक घीसाराम सैनी, अनिल चौधरी, पंडित राहुल शर्मा, अशोक कुमार, विनिता देवी, नमिता देवी, रामलीला परिषद के संरक्षक अनिल कौशिक, रामलीला परिषद के प्रधान दिनकर बोहरा, उप प्रधान रामचंद्र जांगड़ा आदि उपस्थित थे।