ग्रामीण चौकीदारों ने लगाया अनदेखी का आरोप . पीएफ कार्ड जारी नहीं

भास्कर न्यूज | जींद हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा यूनियन की बैठक जयकर्ण की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर में शेड के नीचे हुई। सीटू जिला सचिव कपूर सिंह व जयकर्ण ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ग्रामीण चौकीदारों के बारे में कहते थे कि ग्रामीण चौकीदार हरियाणा प्रदेश की आंख, कान व नाक हैं जो गांव की हर प्रकार की सूचना सरकार के पास पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन भाजपा सरकार में उनकी तरफ कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता। प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद भी कई महीने बीत जाने के बाद आज तक भी हरियाणा के ग्रामीण चौकीदारों के ईएसआई और पीएफ कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, न ही ग्रामीणों चौकीदारों को समय पर मानदेय मिलता है। पिछले दो महीने से मानदेय नहीं मिला है। जींद. बैठक में मौजूद हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के सदस्य।

ग्रामीण चौकीदारों ने लगाया अनदेखी का आरोप . पीएफ कार्ड जारी नहीं
भास्कर न्यूज | जींद हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा यूनियन की बैठक जयकर्ण की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर में शेड के नीचे हुई। सीटू जिला सचिव कपूर सिंह व जयकर्ण ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ग्रामीण चौकीदारों के बारे में कहते थे कि ग्रामीण चौकीदार हरियाणा प्रदेश की आंख, कान व नाक हैं जो गांव की हर प्रकार की सूचना सरकार के पास पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन भाजपा सरकार में उनकी तरफ कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता। प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद भी कई महीने बीत जाने के बाद आज तक भी हरियाणा के ग्रामीण चौकीदारों के ईएसआई और पीएफ कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, न ही ग्रामीणों चौकीदारों को समय पर मानदेय मिलता है। पिछले दो महीने से मानदेय नहीं मिला है। जींद. बैठक में मौजूद हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के सदस्य।