आईटीआई में रोजगार मेले में 14 युवाओं ने साक्षात्कार के लिए करवाया पंजीकरण

भास्कर न्यूज | चरखी दादरी मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा बाढड़ा की निजी आईटीआई में रोजगार मेले व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मेले के दौरान 114 युवाओं ने साक्षात्कार के लिए अपना पंजीकरण करवाया। 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक आदि उत्तीर्ण युवाओं की योग्यता को कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा जांचा गया। मेले में शिवम ने 2, टाईटवैल फास्टनर ने 19, डायनामिक ने 20, हाईटेक ने 20, अमूल ने 8 युवाओं को चुना। जिन्हें रोहतक में अपने साथ काम करने का अवसर कंपनियां प्रदान करेंगी। आयोजित मेडिकल कैंप में आंख, नाक, कान, गला व सामान्य बीमारियों के लिए 145 नागरिकों की जांच की गई व निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। आभार जताते हुए युवा विंग अध्यक्ष अनिल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान व मेडिकल कैंपों की मुहिम अब तक 1700 की संख्या पार कर चुका है और लगभग 41 हजार 278 लोगों की आंखों के ऑपरेशन में संगठन सहयोग कर चुका है। रोजगार मेलों के जरिए लगभग 9 हजार 569 युवाओं को निजी कंपनियों में चयनित करवाने में सहयोग दिया जा चुका है। इस दौरान मा. रतन सिंह, चंद्रप्रकाश, विजय सिंह, हरीप्रकाश, नरबीर, सोमबीर सिंह, रामेहर, उधम सिंह, मनोहर, टहल सिंह, देवेंद्र, मंजीत, अग्निवेश, सुधांशु शर्मा, आजाद सिंह, महावीर शर्मा, शक्ति बजाड़, नवरत्न आदि मौजूद रहे।

आईटीआई में रोजगार मेले में 14 युवाओं ने साक्षात्कार के लिए करवाया पंजीकरण
भास्कर न्यूज | चरखी दादरी मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा बाढड़ा की निजी आईटीआई में रोजगार मेले व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मेले के दौरान 114 युवाओं ने साक्षात्कार के लिए अपना पंजीकरण करवाया। 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक आदि उत्तीर्ण युवाओं की योग्यता को कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा जांचा गया। मेले में शिवम ने 2, टाईटवैल फास्टनर ने 19, डायनामिक ने 20, हाईटेक ने 20, अमूल ने 8 युवाओं को चुना। जिन्हें रोहतक में अपने साथ काम करने का अवसर कंपनियां प्रदान करेंगी। आयोजित मेडिकल कैंप में आंख, नाक, कान, गला व सामान्य बीमारियों के लिए 145 नागरिकों की जांच की गई व निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। आभार जताते हुए युवा विंग अध्यक्ष अनिल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान व मेडिकल कैंपों की मुहिम अब तक 1700 की संख्या पार कर चुका है और लगभग 41 हजार 278 लोगों की आंखों के ऑपरेशन में संगठन सहयोग कर चुका है। रोजगार मेलों के जरिए लगभग 9 हजार 569 युवाओं को निजी कंपनियों में चयनित करवाने में सहयोग दिया जा चुका है। इस दौरान मा. रतन सिंह, चंद्रप्रकाश, विजय सिंह, हरीप्रकाश, नरबीर, सोमबीर सिंह, रामेहर, उधम सिंह, मनोहर, टहल सिंह, देवेंद्र, मंजीत, अग्निवेश, सुधांशु शर्मा, आजाद सिंह, महावीर शर्मा, शक्ति बजाड़, नवरत्न आदि मौजूद रहे।