जीत के बाद पहली पत्रकार वार्ता - अपने शहर के विकास के लिए हर स्तर पर लडूंगा : बत्तरा

नवनिर्वाचित विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि वे शहर के सभी सम्मानित मतदाताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, बूथ कार्यकर्ताओं, गठबंधन के सहयोगी और कांग्रेस के सभी जो सहयोगी इस चुनाव में रहे हैं सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते  है!

जीत के बाद पहली पत्रकार वार्ता - अपने शहर के विकास के लिए हर स्तर पर लडूंगा : बत्तरा

नवनिर्वाचित विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि वे शहर के सभी सम्मानित मतदाताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, बूथ कार्यकर्ताओं, गठबंधन के सहयोगी और कांग्रेस के सभी जो सहयोगी इस चुनाव में रहे हैं सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते  है! उन्होंने कहा  मेरी यह जीत आप सभी को समर्पित है। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर  ने उन्हे  शुभकामनाएं दी इसलिए उनका भी आभार व्यक्त करते हैं । 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रोहतक का विकास उनके लिए अहम मुद्दा है और यह सभी के लिए महत्वपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि शहर के विकास के लिए भाजपा नेता भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ,कटुता त्याग कर, विकास में योगदान देंगे। बत्तरा ने कहा वे वायदा करते है कि उनसे जहां भी,जिस भी तरह की, जिसको भी सहयोग की आवश्यकता होगी वे करेंगे। विधायक ने कहा रोहतक में बहुत सी ज्वलंत समस्याएं हैं। पेयजल की समस्या है जल भराव की समस्या है, सीवरेज प्रणाली ठीक नहीं है, कूड़ा प्रबंधन एक बड़ी समस्या है। किला रोड, मालगोदाम रोड का बुरा हाल है, सीवरेज का पानी सड़कों पर बह रहा है पानी की पाइपों में मिला हुआ है। ऊपर से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था। उन्होंने कहा इस शहर को माइक्रो डेवलपमेंट की आवश्यकता है। 


बत्तरा ने कहा रोहतक विधानसभा का यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने और उन्होंने पूरी नैतिकता, सच्चाई और राजनीतिक मर्यादा के साथ लड़ा है। उन्होंने कहीं भी अपने नैतिक मूल्य के साथ समझौता नहीं किया। इसके विपरीत दूसरी तरफ से जो जो हुआ वह पूरे शहर ने देखा है। बत्तरा ने कहा कि उस सब पर वे कोई टिप्पणी भी नहीं करना चाहते।  बत्तरा  ने कहा कि वे  चुनाव जीते हैं, अपने जिस संकल्प पत्र के साथ वे शहर की हर गली हर बाजार में गये, वे आज भी उसी के लिए संकल्पित है , वचनबद्ध है, भले ही कांग्रेस की सरकार न बनी हो ,लेकिन वर्तमान सरकार के साथ अपने शहर के विकास के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे।  बत्तरा ने कहा कि हमारे संस्कार हमें अगर शालीनता सीखाते हैं, तो अपने अधिकारों के लिए किसी भी हद तक लड़ना भी सिखाते हैं। 


उन्होंने कहा कि इस शहर की सबसे बड़ी समस्या है दूषित पेय जल और जरूरत है पीने का साफ पानी। बत्तरा बोले उनका वायदा रहा है अपने शहर से कि उसे गंदा पानी नहीं पीने देंगे। चाहे सड़क पर आंदोलन करना पड़े चाहे फिर विधानसभा में लड़ाई लड़नी पड़े, अधिकारी यह समझ ले कि रोहतक गंदा पानी नहीं पिएगा। 
बत्तरा ने कहा शहर की दूसरी सबसे बड़ी समस्या है सफाई व्यवस्था। हम इसके लिए लड़ेंगे। निगम  या स्थानीय प्रशासन से बात कर यह सुनिश्चित करेवायेंगे कि शहर में नियमित सफाई हो। स्वच्छता हमारा अधिकार भी है और हमारा कर्तव्य भी।  वार्डो पार्को में सडकों पर नियमित सफ़ाई के लिए मास्टर प्लान की ज़रूरत है । हम इस पर गंभीरता से काम करेंगे । 


बत्तरा  ने कहा कि शहर की एक बड़ी विकराल समस्या है ट्रैफिक जाम। इस जाम की अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग वजह है। कहीं पर सड़कों पर बने कट जाम की वजह है, कहीं ट्रैफिक लाइट खराब है, कहीं पार्किंग नहीं है, तो कहीं पर सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से जाम लग रहा है। स्थानीय पुलिस के साथ नियमित संवाद और स्थानीय नागरिकों के सुझाव के आधार पर पहले चरण में योजना बनाई जाएगी और उसे लागू किया जाएगा। शहर के किसी हिस्से में थोड़े देर के लिए तो लोग जाम बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन नियमित रूप से लगने वाले जाम लोगों को मनोवैज्ञानिक रूप से और वैसे भी परेशान करते हैं। हम इसका स्थाई समाधान करवाएंगे। त्योहार का सीजन है इसमें आम जन को भी और व्यापारी को भी कोई समस्या न हो एसे प्रावधान करवायेंगे । 


भारत भूषण बत्तरा ने कहा गढ्ढो का शाहर बन चुके रोहतक को इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए, विधायक निधि से उन्होंने पहले भी बहुत प्रयास किए हैं, आगे भी जितनी कोशिश हो सकेगी करेंगे। विधायक निधि के अतिरिक्त भी उन्होंने इस शहर को गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार से पैसा जारी करवाया है। शहर वासियों को असुविधा न हो इसके लिए एक प्रभावी योजना बनाकर जल्द ही मुख्यमंत्री हरियाणा से मुलाकात करके रोहतक के लिए एक विशेष राहत पैकेज की मांग भी करेंगे।

बत्तरा ने कहा वे राजनीतिक आरोप नहीं लग रहे लेकिन रोहतक के लोग ख़ुद महसूस करते हैं कि पिछले 10 वर्षों में इस शहर की जबरदस्त अनदेखी हुई है। सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली सरकार ने विकास के मामले में रोहतक को बहुत पीछे धकेल दिया। बत्तरा ने कहा कि अपने चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने हर जगह कहा कि हम मिलकर रोहतक का नव निर्माण करेंगे। यह शहर हम सब का है। हम पूरा प्रयास करेंगे कि यहां तमाम सुविधाएं हर नागरिक को उपलब्ध हो । हम हरियाणा सरकार हो या केंद्र सरकार सब से बात करेंगे । अपने शहर के विकास के लिए जितना हमसे हो सकेगा करेंगे।