रोहतक से रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा लापता:10 अक्टूबर को घर से निकला, बेटे को फोन कर बोला था- लखनऊ में हूं
रोहतक की समरगोपाल कॉलोनी निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे के लापता होने का मामला सामने आया है। जो सुबह घर से निकाला था और वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक की समरगोपाल कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दी।
रोहतक की समरगोपाल कॉलोनी निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे के लापता होने का मामला सामने आया है। जो सुबह घर से निकाला था और वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक की समरगोपाल कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वे हरियाणा पुलिस एसआई पद से सेवानिवृत्त हैं।
उनको दो बेटे (बड़ा लड़का रोहताश और छोटा बेटा आदिल) है। उसका बेटा करीब 44 वर्षीय रोहताश ठेकेदारों के यहां काम करता है। रोहताश शादीशुदा है और उनको 2 बच्चे हैं। उसका बेटा रोहताश 10 अक्टूबर की सुबह 9 बजे घर से गया था और शाम तक आने की बात कह रहा था। लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटा। फोन पर बताया लखनऊ है जब उसके फोन नंबर पर संपर्क किया तो फोन भी नहीं मिला।
12 अक्टूबर को उसके पोते के पास रोहताश की वाट्सअप कॉल आई। जिसमें रोहताश ने कहा कि वह लखनऊ में गया हुआ है। दो-तीन दिन में वापस आ जाएगा। लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद उसके बेटे रोहताश से कोई बात नहीं हुई। फोन भी नहीं मिल रहा और वह वापस भी नहीं आया। जिसके बाद अपने स्तर पर तलाश करके मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी।