बाजारों में कृष्ण पोशाक खरीदने पहुंचे लोग, मंदिर सजाए

भास्कर न्यूज | सिरसा सोमवार को जिलेभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। मंदिरों में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। पर्व को लेकर बाजारों से श्रद्धालु श्री कृष्ण के स्वरूप व लड्डू गोपाल के श्रृंगार का सामान लेकर जा रहे हैं। श्री कृष्ण भगवान की पोशाक खरीदने को लेकर भी बच्चों में काफी उत्साह है। बाजार में भगवान श्री कृष्ण के झूले, सिंहासन, श्रृंगार का सामान व पोशाकें बेची जा रही हैं। भगवान श्री कृष्ण और राधा की पोशाक 100 से लेकर 500 रुपए तक बिक रही है। वहीं आकर्षक झूले 200 से लेकर 2000 रुपए तक भी बिक रहे हैं। ड्रेस विक्रेता सोनू ने कहा कि लोगों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर खासा उत्साह है। पंडित अवधेश दीक्षित ने बताया कि सुबह भगवान की आरती के साथ दिनभर भक्तों के दर्शन के लिए पालने में भगवान रखे जाएंगे। वहीं दोपहर में आरती और रात 12 बजे भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री सालासर धाम मंदिर, रानियां रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर, मुलतानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, बड़ा हनुमान मंदिर, श्री तारा बाबा कुटिया, श्री गणेश मंदिर, नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर, जनता भवन रोड स्थित श्याम बगीची सहित शहरभर के मंदिरों को बिजली चालित लड़ियों से सजाया जा रहा है। जबकि जन्माष्टमी पर मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें कलाकार द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की अलग-अलग झांकियां निकाली जाएंगी। खाटू श्याम मंदिर में झांकियां तैयार की जा रही हैं। वहीं भगवान श्री कृष्ण व राधा की मूर्तियां का पुजारी भव्य श्रृंगार करने में जुटे हैं। सिरसा। दुकान से लड्‌डू गोपाल खरीदती युवतियां।

बाजारों में कृष्ण पोशाक खरीदने पहुंचे लोग, मंदिर सजाए
भास्कर न्यूज | सिरसा सोमवार को जिलेभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। मंदिरों में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। पर्व को लेकर बाजारों से श्रद्धालु श्री कृष्ण के स्वरूप व लड्डू गोपाल के श्रृंगार का सामान लेकर जा रहे हैं। श्री कृष्ण भगवान की पोशाक खरीदने को लेकर भी बच्चों में काफी उत्साह है। बाजार में भगवान श्री कृष्ण के झूले, सिंहासन, श्रृंगार का सामान व पोशाकें बेची जा रही हैं। भगवान श्री कृष्ण और राधा की पोशाक 100 से लेकर 500 रुपए तक बिक रही है। वहीं आकर्षक झूले 200 से लेकर 2000 रुपए तक भी बिक रहे हैं। ड्रेस विक्रेता सोनू ने कहा कि लोगों में जन्माष्टमी मनाने को लेकर खासा उत्साह है। पंडित अवधेश दीक्षित ने बताया कि सुबह भगवान की आरती के साथ दिनभर भक्तों के दर्शन के लिए पालने में भगवान रखे जाएंगे। वहीं दोपहर में आरती और रात 12 बजे भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री सालासर धाम मंदिर, रानियां रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर, मुलतानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, बड़ा हनुमान मंदिर, श्री तारा बाबा कुटिया, श्री गणेश मंदिर, नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर, जनता भवन रोड स्थित श्याम बगीची सहित शहरभर के मंदिरों को बिजली चालित लड़ियों से सजाया जा रहा है। जबकि जन्माष्टमी पर मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें कलाकार द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की अलग-अलग झांकियां निकाली जाएंगी। खाटू श्याम मंदिर में झांकियां तैयार की जा रही हैं। वहीं भगवान श्री कृष्ण व राधा की मूर्तियां का पुजारी भव्य श्रृंगार करने में जुटे हैं। सिरसा। दुकान से लड्‌डू गोपाल खरीदती युवतियां।