करनाल में हुड्डा बोले- मैंने ही तंवर को पटका पहनाया:कांग्रेस के पक्ष में चल रही लहर

करनाल में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी अंतिम प्रेस वार्ता में बीजेपी पर भ्रष्टाचार और किसानों से किए गए वादों को लेकर हमला किया। जानिए उनकी प्रमुख बातें और कांग्रेस की स्थिति।

करनाल में हुड्डा बोले- मैंने ही तंवर को पटका पहनाया:कांग्रेस के पक्ष में चल रही लहर

करनाल में गुरुवार शाम पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने प्रेस वार्ता की। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुड्‌डा के प्रचार प्रसार की यह आखिरी प्रेस वार्ता थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भ्रष्टाचार समेत किसानों और महिलाओं से किए गए वादों तक का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के शासनकाल को जीरो करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में कुछ नहीं हुआ। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज कांग्रेस के समय में बना था और बीजेपी ने कहा था कि हम कल्पना चावला के नाम से मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाएंगे।

10 साल में मेडिकल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग तक नहीं बनी बीजेपी से। वहीं हिमाचल में कांग्रेस की गारंटी फेल होने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कोई भी गारंटी फेल नहीं हुई है। हरियाणा में भी अगर 6 हजार रुपए प्रति माह पेंशन की बात की है तो उसको भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। बीजेपी ने किसानों को 10-10 रुपए के चेक दिए हुड्डा सरकार के दौरान किसानों को एक व दो रुपए के चेक मिलने वाले सीएम नायब सैनी के बयान पर हुड्डा ने कहा कि यह बीजेपी सबसे बड़ा झूठ फैला रही है। वे चेक बीजेपी और इनेलो के राज में मिले थे, मेरे राज में ऐसा कुछ नहीं था। बीजेपी वालों ने दिए है किसानों को 10-10 रुपए के चेक। इनकी अपनी कुछ भी उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे सत्ता संभालने से पहले हमारे बच्चे दूसरे स्टेट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए जाते थे, हमने हरियाणा को एजुकेशन हब बनाने का काम किया।

हमने इंजीनियरिंग कॉलेज बनाए, मेडिकल कॉलेज बनाए, छह आईएमटी बनाए, बीजेपी ने एक भी नहीं बनाया। हरियाणा हुड्डा राज में नंबर एक पर था। आज हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और क्राइम में नंबर हो चुका है। आज हरियाणा में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। आज भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने की जरूरत है। तंवर को मैने ही पटका पहनाकर शामिल कराया भाजपा नेता अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि अशोक तंवर भाजपा से कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए हैं। मैने ही उनको पटका पहनाकर शामिल किया है। 50 वोट पर एक नौकरी वाले भाजपा प्रत्याशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा सरकार में मेरिट के आधार पर नौकरी मिलती थी, बीजेपी ने कौशल रोजगार बना रखा है, उसमें न तो कोई रिजर्वेशन है और न ही कोई मैरिट है, उसमें बहुत बड़ा धोखा गरीबों के साथ हो रखा है।

हमने ठेकेदारी प्रथा को बंद किया था और आज भाजपा ठेकेदार बन गई। ये प्रत्याशी करनाल विधानसभा से मैदान में आपको बता दें कि करनाल विधानसभा सीट पर भाजपा की तरफ से जगमोहन आनंद को मैदान में उतारा हुआ है और कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक सुमिता सिंह को मौका दिया हुआ है। कांग्रेस यहां से अपनी स्थिति तो मजबूत मान रही है, लेकिन दावों में कितनी सच्चाई है वह आने वाली 8 अक्टूबर को पता चल पाएगा।