रोहतक में मतदान पर निगरानी के लिए बनाया कंट्रोल रूम:डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण

रोहतक के जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार और एसपी हिमांशु गर्ग ने लघु सचिवालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान की निगरानी के लिए सभी 831 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

रोहतक में मतदान पर निगरानी के लिए बनाया कंट्रोल रूम:डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण

रोहतक के जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार और एसपी हिमांशु गर्ग ने लघु सचिवालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान की निगरानी के लिए सभी 831 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसकी निगरानी इस कंट्रोल रूम से प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, स्वंत्रत एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए आयोग की हिदायतों अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। इस वेबकास्टिंग की निगरानी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं। जिला प्रशासन व पुलिस का स्टाफ विधानसभा अनुसार इस कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है। पुलिस विभाग के 8 कर्मचारी तैनात किए गए है। जिनमें प्रत्येक विधानसभा के लिए 2-2 कर्मचारी लगाए है। इसके अलावा जिला प्रशासन से भी स्टाफ तैनात किया गया है।

हर गतिविधि पर नजर रखेगा स्टाफ पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि यह स्टाफ मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। यदि किसी मतदान केंद्र पर अप्रिय घटना इत्यादि नजर आती है तो वे संबंधित डयूटी मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टी को सूचित करेंगे। ताकि यह अधिकारी तुरंत संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवा सके। इसके अलावा यह टीम मतदान के संदर्भ में आने वाली अफवाहों की भी जांच करेंगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अंकित कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।