बाबा कांशीगिरि मंदिर में हुआ 200वां सुंदरकांड पाठ

झज्जर | सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मंदिर में 200 वां सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडित पवन कौशिक ने कहा कि आपकी वाणी में ज्यादा शक्ति है। शब्द ही इंसान की पहचान है। शब्द ही इंसान को हर व्यवस्था में ऊंचाई देता है। शब्द न होते तो मनुष्य का विकास न होता। योगिता-प्रदीप गुलाटी सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत समिति के उपप्रधान नरेन्द्र गीतांशु चावला एवं राजकुमार चुघ की ओर से हेमन्त वर्मा,सुभाष वर्मा ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं सक्षम वर्मा, वेद खत्री, निखिल सलूजा, अशोक सलूजा श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बाबा कांशीगिरि मंदिर में हुआ 200वां सुंदरकांड पाठ
झज्जर | सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मंदिर में 200 वां सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडित पवन कौशिक ने कहा कि आपकी वाणी में ज्यादा शक्ति है। शब्द ही इंसान की पहचान है। शब्द ही इंसान को हर व्यवस्था में ऊंचाई देता है। शब्द न होते तो मनुष्य का विकास न होता। योगिता-प्रदीप गुलाटी सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत समिति के उपप्रधान नरेन्द्र गीतांशु चावला एवं राजकुमार चुघ की ओर से हेमन्त वर्मा,सुभाष वर्मा ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं सक्षम वर्मा, वेद खत्री, निखिल सलूजा, अशोक सलूजा श्रद्धालु उपस्थित रहे।