पुल के नीचे पार्किंग का ठेका 15 को हो रहा खत्म, नए ठेके की बोली कल

भास्कर न्यूज | पानीपत जीटी रोड पुल के नीचे पार्किंग के ठेके की अवधि 15 मई को खत्म हो रही है। नए सिरे से पार्किंग का ठेका देने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव कुमार ने कल गुरुवार को लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर खुली बोली रखी है। यह बोली दोपहर 3 बजे शुरू होगी। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव के नाम से एक लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट देकर बोली लगाई जा सकेगी। रेडक्रॉस से नवंबर, 2023 में 12.06 लाख प्रति महीना पर नौल्था के रोबिन ने 6 माह के लिए ठेका लिया था। पार्किंग रेट को लेकर पहले कई बार विवाद भी हो चुके हैं। बाजार प्रधानों ने भी इस ठेके का विरोध किया था, लेकिन बाद में सभी शांत हो गए। वहीं, शहरवासियों से पुल के नीचे पार्किंग की वसूली तो शुरू हो गई, लेकिन जिस मकसद से यह पेड पार्किंग शुरू की गई, उसका समाधान नहीं हुआ। पेड पार्किंग शुरू करते समय दावे किए गए थे कि सर्विस रोड से वाहन हटाए जाएंगे। सर्विस रोड क्या जीटी रोड पर भी वाहन खड़े रहते हैं। इसलिए, शहर से बस अड्डा हटने और पेड पार्किंग के बाद भी जाम से राहत नहीं मिली। दावे थे कि पार्किंग की सफाई होगी। दावे थे कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शर्तें लगाई गई थी कि पार्किंग कर्मचारी वर्दी में होगा। एक भी दावे व शर्तें पूरी नहीं हुई। {दो पहिया: ‌ 10 {कार 20 {मिनी बस: 40 { बस-ट्रक: ‌ 100

पुल के नीचे पार्किंग का ठेका 15 को हो रहा खत्म, नए ठेके की बोली कल
भास्कर न्यूज | पानीपत जीटी रोड पुल के नीचे पार्किंग के ठेके की अवधि 15 मई को खत्म हो रही है। नए सिरे से पार्किंग का ठेका देने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव कुमार ने कल गुरुवार को लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर खुली बोली रखी है। यह बोली दोपहर 3 बजे शुरू होगी। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव के नाम से एक लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट देकर बोली लगाई जा सकेगी। रेडक्रॉस से नवंबर, 2023 में 12.06 लाख प्रति महीना पर नौल्था के रोबिन ने 6 माह के लिए ठेका लिया था। पार्किंग रेट को लेकर पहले कई बार विवाद भी हो चुके हैं। बाजार प्रधानों ने भी इस ठेके का विरोध किया था, लेकिन बाद में सभी शांत हो गए। वहीं, शहरवासियों से पुल के नीचे पार्किंग की वसूली तो शुरू हो गई, लेकिन जिस मकसद से यह पेड पार्किंग शुरू की गई, उसका समाधान नहीं हुआ। पेड पार्किंग शुरू करते समय दावे किए गए थे कि सर्विस रोड से वाहन हटाए जाएंगे। सर्विस रोड क्या जीटी रोड पर भी वाहन खड़े रहते हैं। इसलिए, शहर से बस अड्डा हटने और पेड पार्किंग के बाद भी जाम से राहत नहीं मिली। दावे थे कि पार्किंग की सफाई होगी। दावे थे कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शर्तें लगाई गई थी कि पार्किंग कर्मचारी वर्दी में होगा। एक भी दावे व शर्तें पूरी नहीं हुई। {दो पहिया: ‌ 10 {कार 20 {मिनी बस: 40 { बस-ट्रक: ‌ 100