CM सैनी बोले- हरियाणा में बहुमत का पूरा इंतजाम है:कांग्रेस कहेगी EVM खराब है; दीपेंद्र का पलटवार- BJP की आत्मविश्वास से झूठ बोलने की ट्रेनिंग
रविवार को हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा - मुझे विश्वास है कि भाजपा अकेले सरकार बनाएगी। लेकिन अगर हमें गठबंधन की जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे, हमारे पास सभी व्यवस्थाएं हैं।
रविवार को हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा - मुझे विश्वास है कि भाजपा अकेले सरकार बनाएगी। लेकिन अगर हमें गठबंधन की जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे, हमारे पास सभी व्यवस्थाएं हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 8 तारीख को जनता देगी जवाब और कांग्रेस कहेगी ईवीएम है खराब। सीएम सैनी के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा- बीजेपी के हर नेता को आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। बता दें कि 5 अक्टूबर को प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।
8 अक्टूबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजे आएंगे। इससे पहले आए तमाम एग्जिट पोलों में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है। हालांकि भाजपा सभी एग्जिट पोलों को गलत बता रही है। वहीं, कांग्रेस एग्जिट पोलों के अनुसार सरकार बनती हुई देख काफी उत्साहित नजर आ रही है। सीएम ने माना कुछ सीटों पर था कड़ा मुकाबला दरअसल आज सीएम सैनी ने पंचकूला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने सभी एग्जिट पोल्स का गलत बताते हुए कहा कि इस बार भी हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
हालांकि इस दौरान उन्होंने माना कि बीजेपी का कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला जरूर था लेकिन इन सबके बाद भी सरकार भाजपा की ही बनेगी। दीपेंद्र हुड्डा बोले इन्हें मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग सीएम सैनी द्वारा बहुमत के दावे पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- ये कॉन्फिडेंस बीजेपी की ट्रेनिंग से आता है, बीजेपी की इस प्रकार की ट्रेनिंग है कि कोई बड़े से बड़ा झूठ बोले मगर बोले आत्मविश्वास के साथ। नायब सैनी जी थोड़ी चिंता कर रहे हैं अपनी लाडवा विधानसभा की लेकिन लाडवा में भी कांग्रेस ही जीत रही है। CM चेहरे को लेकर शीर्ष नेतृत्व लेता है फैसला- दीपेंद्र CM चेहरा चुनने को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी प्रणाली और प्रक्रिया है और यह दशकों से चली आ रही है। उसी के अनुसार कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व फैसले लेता है।
हमारा जो पहले लक्ष्य था वो लक्ष्य पद का किसी का नहीं था। हमारा लक्ष्य बदलाव लाना और कांग्रेस पार्टी की सरकार लाना था। हुड्डा का दावा- कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमत उन्होंने कहा- जिस तरह से राहुल गांधी ने सच्चाई और ईमानदारी के साथ लड़ाई लड़ी है, उससे पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना है। हरियाणा में जो कांग्रेस की सरकार बनेगी इसका संदेश पूरे उत्तर भारत में जाएगा। हम पूरे 365 दिन जमीन पर रहते हैं और इसलिए हम समझते हैं कि क्या होने वाला है। पिछली बार भी मैंने कहा था कि भाजपा का 75 पार का नारा कुछ नहीं है। इस बार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। हरियाणा में नई शुरुआत के लिए लोगों ने मतदान किया है।
हरियाणा में कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है, ये हमारा विश्वास है। प्रदेश में हुई 67.90% वोटिंग हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर शनिवार को 67.90% वोटिंग हुई। जो 2019 में 67.92% के मुकाबले 0.02% कम है। वोटिंग में आई कमी से मंत्री और कांग्रेस-BJP के विधायकों की सीटें भी नहीं बच सकीं। BJP की CM नायब सैनी की अगुआई वाली सरकार में मंत्री रहे 20 में से 11 नेताओं की सीटों पर कम वोटिंग हुई है। बाकी बचे BJP के 20 विधायकों की सीटों में से भी 8 सीटों पर वोटिंग गिर गई।