हरियाणा विधानसभा चुनाव: रोहतक पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था का किया अलर्ट

रोहतक पुलिस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल शामिल हुए। संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। जानें सभी प्रमुख बिंदु।

हरियाणा विधानसभा चुनाव: रोहतक पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था का किया अलर्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतक पुलिस ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ जिले में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, आरपीएफ के जवान शामिल रहे। कलानौर थाना प्रभारी के नेतृत्व में लाहली, बनियानी, आंवल, कलानौर भिवानी रोड, पटवापुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। सिटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड रोहतक, भिवानी स्टैंड, रेलवे रोड, अनाज मंडी, दुर्गा भवन, खोखरकोट, रैनकपुरा, जींद रोड, इंदिरा कॉलोनी में फ्लैग मार्च निकाला गया।

संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों, बाजारों, गलियों, गांवों आदि में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। कानून का पालन करने की अपील फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को कानून का पालन करने की अपील की गई है। अवैध साधनों से चुनाव पर प्रभाव डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही बारे अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहतक द्वारा जारी किए गए आदेशों बारे बताया गया तथा पालना की अपील की गई है। फ्लैग मार्च के दौरान लोगो को कानून का पालन करने की अपील की गई है। कानून व्यवस्था बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा फ्लैग मार्च रोहतक पुलिस ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक बंदोबस्त किए गए है।

आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा प्रशासन पर भरोसा कायम रहे इसके लिए रोहतक पुलिस द्वारा जिला रोहतक में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। कानून की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। रोहतक पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे और पुलिस को सहयोग करे। किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए या पुलिस को सूचना देने के लिए डायल 112 पर संपर्क करे।