"जद कोरोना मै किसान बॉर्डर पै रोया करते, थाम दोनू भाई दारू की पेटी ढोया करते" - भिड़ गए दुष्यंत और कांग्रेस -
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हरियाणा कांग्रेस, सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट की। इसके बाद हरियाणा ने पलटवार करते हुए जवाबी पोस्ट कर ट्रोल करने
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हरियाणा कांग्रेस, सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं। दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट की। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जवाबी पोस्ट कर ट्रोल करने की कोशिश की। इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला और हरियाणा कांग्रेस सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। दुष्यंत चौटाला ने डाली पोस्ट पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा
"हम सदन में लगाएंगे नारा, हरियाणा जिंदाबाद का। वो सिर्फ ध्यान रखेंगे,
औलाद और दामाद का, डीलरों और क्षेत्रवाद का।"
अनिल-विज-ने-हरियाणा-CM-कुर्सी-पर-दावा-ठोका-बोले-मैं-सीनियर-हूं-नायब-सैनी-की-वजह-से-मंत्रीपद-छोड़ा-था
हरियाणा कांग्रेस का रिप्लाई इसके बाद हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पूर्व डिप्टी सीएम पर पलटवार किया। हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से रिप्लाई करते हुए पोस्ट डाली। जिसमें लिखा
"जद कोरोना मै किसान बॉर्डर पै रोया करदे, थाम दोनू भाई दारू की पेटी ढोया करदे।
किसान का वोट लेकै गद्दारी करगे, भाज कै भाजपा की गोदी चढ़गे।
इब तै लड़ाई आर-पार की ठणगी, 8 अक्टूबर नै फेर कहोगे भुंडी बणगी।"
हरियाणा-कांग्रेस-के-स्टार-प्रचारकों-की-लिस्ट-जारी-बजरंग-पूनिया-और-विनेश-फोगाट-भी-शामिल
दो दिन पहले भी भिड़े थे दो दिन पहले भी सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए थे। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा था कि
"हरियाणा कांग्रेस उलझ गई है बाप-बेटों के जाल में,जिला अध्यक्ष भी नहीं बना पाई पूरे 10 साल में,
इधर कितने युवा फंसे हुए इनके बेटे की चाल में, उधर टिकटें लेटी पड़ी है आज देखो अस्पताल में,
बीजेपी से सांठ गांठ है इनकी फिलहाल में, बेटा जिंदा रहे, बाकी हरियाणा मरो किसी हाल में।"
इस पर हरियाणा कांग्रेस ने पलटवार करते हुए रिप्लाई किया और लिखा "खोपर एकला जीम गया सारे माल नै, इब कोनी आवै जनता थारे जाल मै, कोई बड़न भी ना देवै थामनै गाल मै, गरमुंडे न्यु खावै जैसे बैंगन थाल मै।"
हरियाणा-में-मोदी-बोले-कांग्रेस-अर्बन-नक्सल-का-नया-रूप-इनके-मुंह-में-किसानों-की-मौत-का-पाप