रोहतक: सुभाष नगर में रात में बदमाशों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, सीसीटीवी में कैद

रोहतक के सुभाष नगर में रविवार रात बदमाशों ने चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवक वारदात को अंजाम देते नजर आए। सुबह जब कॉलोनी के निवासी उठे, तो उन्होंने टूटी हुई गाड़ियों को देखा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है, और जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्रवासियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

रोहतक: सुभाष नगर में रात में बदमाशों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, सीसीटीवी में कैद

रोहतक के सुभाष नगर में रविवार रात को बदमाशों द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। जब कॉलोनी के निवासी सुबह उठे तो उन्होंने गाड़ियों के शीशे टूटे मिले। वहीं रात को बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए, सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार 2 युवक गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात को करीब सवा एक बजे बाइक सवार 2 युवक सुभाष नगर में घूमते दिखाई दे रहे हैं। जिन्होंने गली में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वहीं शीशे तोड़कर आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। 4 गाड़ियों के शीशे तोड़े सुभाष नगर निवासियों ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी गाड़ियां रात के समय घरों के बाहर गली में खड़ी होती हैं। इसी दौरान बदमाशों ने उपद्रव करते हुए आतंक फैलाने और शांति भंग करने के लिए 4 गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं।

जिसके कारण सुभाष नगर वासियों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके बाद क्षेत्रवासी थाने में पहुंचे। जहां पर शिकायत दी कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि इस तरह की वारदात फिर से ना हो।