रोहतक में बिजली घर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

रोहतक जिले के गांव खरावड़ में बिजली सप्लाई ठीक से नहीं होने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली घर पर ताला जड़ दिया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को बिजली घर से बाहर निकाला और ताला लगाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रोहतक में बिजली घर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

रोहतक जिले के गांव खरावड़ में बिजली सप्लाई ठीक से नहीं होने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली घर पर ताला जड़ दिया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को बिजली घर से बाहर निकाला और ताला लगाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि उनका गांव जगमग योजना के तहत आता है, लेकिन उनके गांव में बिजली सप्लाई नहीं आती। इसलिए मजबूरन ताला जड़ना पड़ा है। खरावड़ स्थित बिजली घर से गांव खरावड़, गांव खेड़ी साध, गांव गांधरा व इंडस्ट्रीज एरिया में बिजली सप्लाई होती है। गांव खरावड़ निवासी दीपक ने कहा कि गांव में बिजली की परेशानी सबसे बड़ी परेशानी है। सरकार ने शुरू में कहा था कि जगमग योजना के तहत गांव के सभी लोग अपने बिजली मीटर घर से बाहर लगवाएं।

सभी ग्रामीणों ने साथ दिया और जगमग योजना के तहत सभी बिजली मीटर घर से बाहर लगवाए। उसके बाद 24 घंटे बिजली देने की बात कही गई थी। इसके बाद भी गर्मियों में 12-13 घंटे बिजली आती है, और 11-12 घंटे बिजली कट लगते हैं। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण बिजलीघर पर ताला जड़ने का फैसला लिया गया। वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी तो वे बिजलीघर को पूर्ण रूप से ताला जड़कर बंद कर देंगे। इंडस्ट्री को बिजली मिलती है, गांव को नहीं गांव खरावड़ निवासी प्रेम सिंह मलिक ने कहा कि बिजली के कारण काफी परेशानी हो रखी है। इंडस्ट्री को नियमित बिजली दी जा रही है और गांव को बिजली नहीं दी जा रही। 100 प्रतिशत बिजली मीटर घर से बाहर हैं और 99 प्रतिशत लोग बिजली बिल भरते हैं। जिसके कारण बिजली घर पर ताला जड़ा गया है।

 बिजली घर के कर्मचारी तो एसी में सो रहे हैं और गांव वाले गर्मी में परेशान हैं। चुनाव का समय है, इन परेशानियों का चुनाव पर भी प्रभाव पड़ेगा। साथ ही चेतावनी देते हुए अगर एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे रोड जाम कर देंगे।