रोहतक में प्राइवेट स्कूल कर्मचारी से 25.81 लाख की ठगी, गूगल रिव्यू का दिया टास्क

रोहतक के एक निजी स्कूल के हेडमास्टर की कार्यकारी सहायक से 25 लाख 81 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। टास्क पूरा करने के नाम पर उसे अच्छी कमाई का लालच दिया गया था। आरोपियों के चंगुल में फंसकर पीड़िता ने अपने पैसे गंवा दिए। ठगी का पता तब चला जब उसने पैसे निकालने का प्रयास किया

रोहतक में प्राइवेट स्कूल कर्मचारी से 25.81 लाख की ठगी, गूगल रिव्यू का दिया टास्क

रोहतक के एक निजी स्कूल के हेडमास्टर की कार्यकारी सहायक से 25 लाख 81 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। टास्क पूरा करने के नाम पर उसे अच्छी कमाई का लालच दिया गया था। आरोपियों के चंगुल में फंसकर पीड़िता ने अपने पैसे गंवा दिए। ठगी का पता तब चला जब उसने पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन उसके पैसे नहीं निकले। आरोपियों ने उससे और पैसे जमा कराने को कहा। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

अनिल-विज-ने-हरियाणा-CM-कुर्सी-पर-दावा-ठोका-बोले-मैं-सीनियर-हूं-नायब-सैनी-की-वजह-से-मंत्रीपद-छोड़ा-था

रोहतक के सेक्टर 36ए निवासी कविता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि वह एक निजी स्कूल में हेडमास्टर की कार्यकारी सहायक के पद पर कार्यरत है। 5 सितंबर को उसके ऑफिस के व्हाट्सएप नंबर को एक ग्रुप में जोड़ा गया। जिसके बाद टास्क पूरा करने के लिए लाइक और सब्सक्राइब करने का लिंक दिया गया। लाइक और सब्सक्राइब करने पर प्रत्येक व्यक्ति को 150 रुपये मिलते थे। ग्रुप में टास्क में रिव्यू देने के नाम पर पैसे कमाने का मैसेज आता था। टास्क पूरा करने के नाम पर जमा कराए गए पैसे उसने बताया कि बाद में उसने ग्रुप एडमिशन से चैटिंग की। उसने टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने को कहा। वहां उसने बताया कि टास्क दिए जाएंगे और पूरा करने पर पैसे दिए जाएंगे। इसके बाद उसने टास्क भेजने शुरू किए। गूगल पर उन्हें रिव्यू करने के लिए कुछ पैसे दिए गए। इनमें पांचवां टास्क इकोनॉमी टास्क था। जिसमें अकाउंट में पैसे जमा करने पर कमीशन दिया जाता था। इसके बाद क्रिप्टो ग्लोबल पर अकाउंट खुलवाया। जहां क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाने पर कमीशन टास्क दिए जाते थे।

हरियाणा-कांग्रेस-के-स्टार-प्रचारकों-की-लिस्ट-जारी-बजरंग-पूनिया-और-विनेश-फोगाट-भी-शामिल

उसने पहली बार 2 हजार रुपये जमा किए और 2800 रुपये वापस मिले। 25 लाख 81 हजार 250 रुपए ठगे गए आरोपी ने अलग-अलग काम के नाम पर अलग-अलग बहाने बनाकर उससे पैसे जमा करवाए। 7 सितंबर से 12 सितंबर तक कुल 15 ट्रांजेक्शन में अलग-अलग खातों में कुल 25 लाख 81 हजार 250 रुपए जमा करवाए। वह आरोपियों के झांसे में आ गई और पैसे जमा करवाती रही। कमीशन समेत रकम 38 लाख 18 हजार 300 रुपए दिखाई गई। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। जब उसने पैसे निकालने के लिए कहा तो उससे 11 लाख 81 हजार 700 रुपए और जमा करवाने के लिए कहा गया। उसे ठगी का शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।