रोहतक में कांग्रेस-भाजपा ने उतारे 3-3 उम्मीदवार, दोनों पार्टी ने 1-1 सीट की होल्ड
रोहतक जिले की 4 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस और भाजपा ने 3-3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि दोनों ही पार्टियों ने एक-एक सीट को होल्ड कर लिया है। भाजपा ने रोहतक तो कांग्रेस ने महम सीट पर किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा। जबकि कांग्रेंस से महम सीट के लिए 28 दावेदारों ने टिकट की मांग रखी है।
रोहतक जिले की 4 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस और भाजपा ने 3-3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि दोनों ही पार्टियों ने एक-एक सीट को होल्ड कर लिया है। भाजपा ने रोहतक तो कांग्रेस ने महम सीट पर किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा। जबकि कांग्रेंस से महम सीट के लिए 28 दावेदारों ने टिकट की मांग रखी है। जिले की एक-एक सीट को होल्ड करना चर्चा का विषय बना हुआ है। इन सीटों पर टिकट का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ी हैं।
वहीं अपने आलाकमान से लगातार संपर्क में हैं। ताकि उनकी टिकट पक्की हो सके। हुड्डा के गढ़ में सेंधमारी भाजपा के लिए चुनौती पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले रोहतक में अब भाजपा को सेंधमारी करना चुनौती बना हुआ है। इधर, कांग्रेस के लिए भी अपने गढ़ को सुरक्षित रखना चुनौती है। पिछली बार 2019 में 4 विधानसभाओं में से 3 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। दोनों पार्टियां सभी सीटों पर जीतने के प्रयास में दांव-पेंच अजमा रही हैं। कलानौर में सबसे ज्यादा सपने टूटे कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा से पहले संभावित उम्मीदवारों ने आवेदन मांगे गए थे।
रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 94 उम्मीदवारों ने इस उम्मीद से आवेदन किए थे कि उन्हें टिकट मिलेगा। सबसे ज्यादा कलानौर विधानसभा से 55 व सबसे कम गढ़ी-सांपला-किलोई से एक आवेदन आया था। कलानौर में एक को टिकट मिल गया और 54 आवेदकों के सपने अधुरे रह गए। कांग्रेसियों ने किए आवेदन कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवार