रोहतक के स्कूल और मंदिर में चोरी
रोहतक जिले के गांव पाकस्मा स्थित एक स्कूल और गांव समचाना स्थित मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी करने के लिए आए आरोपियों ने सीसीटीवी से बचने के लिए जुगाड़ लगाए। स्कूल से सीसीटीवी की डीवीआर चोरी करके ले गए, तो वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के आगे कपड़े और झाड़ू लगा दिए।
रोहतक जिले के गांव पाकस्मा स्थित एक स्कूल और गांव समचाना स्थित मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी करने के लिए आए आरोपियों ने सीसीटीवी से बचने के लिए जुगाड़ लगाए। स्कूल से सीसीटीवी की डीवीआर चोरी करके ले गए, तो वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के आगे कपड़े और झाड़ू लगा दिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाकस्मा के प्रिंसिपल सुरेंद्र ने सांपला थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि 31 अगस्त की रात को उनके विद्यालय में चोरी हो गई।
अज्ञात चोर रात के समय स्कूल में घुसे। जो ताले तोड़कर स्कूल से 11 बैटरी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर आदि सामान चोरी कर लिया। वहीं अलमारियों के ताले भी टूटे हुए मिले। जिसका सामान अभी चेक किया जा रहा है। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मंदिर में हुई चोरी गांव समचाना के बाबा नामदेव मंदिर के महंत विनय कुमार ने सांपला थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनके मंदिर में चोरी हुई है। रात को उन्होंने मंदिर की साफ-सफाई की और रात करीब 9 बजे बंद करके चले गए।
इसके बाद सुबह 3 बजे मंदिर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा, कट्टा और झाड़ू ढक रखी थी। आरोपियों ने मंदिर का दानपात्र तोड़ने का प्रयास किया। वहीं मंदिर का शीशा तोड़कर 5 घंटियां भी चोरी कर ली। इसका पता लगने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी।