राहुल गांधी की हरियाणा रैलियां: किसान, जवान और खिलाड़ियों के मुद्दे पर जोर
राहुल गांधी ने हरियाणा में असंध और बरवाला में रैलियों में बेरोजगारी, किसानों के अधिकार, और खिलाड़ियों के समर्थन में आवाज उठाई। जानें उनके मुख्य बिंदु और भाजपा सरकार पर उनके तीखे वार।
हरियाणा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार को 2 रैलियां की। असंध रैली में वे 29 मिनट और बरवाला में 27 मिनट बोले। दोनों रैलियों में 56 मिनट के भाषण में राहुल गांधी के फोकस पर रहे- किसान, जवान, खिलाड़ी और बेरोजगार। राहुल ने बेरोजगारी से भाषण की शुरुआत की। अमेरिका यात्रा का जिक्र कर बोले- हरियाणा के युवा रोजगार की तलाश में 50 लाख रुपए कर्ज लेकर जमीन बेचकर अवैध रूप से विदेश जा रहे हैं।
परिवार से दूर हो रहे हैं जवानों से जुड़ा अग्निवीर मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा- अग्निवीर क्या है?, पहले इन्होंने वन रैंक-वन पेंशन दी, जिसका पैसा अफसरों की जेब में गया। इसके बाद इन्हें चिंता हुई कि जवानों को पेंशन देनी है, तो ये अग्निवीर लेकर आ गए। अग्निवीर को न पेंशन मिलेगी, न शहीद का दर्जा मिलेगा। किसानों पर राहुल ने कहा- हरियाणा में किसानों से उनका हक छीना जाता है। फसलों का सही दाम नहीं मिलता। ये पैसा अडानी-अंबानी की जेबों में जा रहा है। मैं ऐसा हरियाणा नहीं चाहता हूं, मैं ऐसा नहीं चलने दूंगा। कांग्रेस की सरकार आते ही MSP की कानूनी गारंटी देंगे।
खिलाड़ियों पर कहा- ये जिम में चौबीस घंटा लगाते हैं। इन्हें गोल्ड मेडल चाहिए। ये हरियाणा का नाम रोशन करना चाहते हैं। ये खिलाड़ी गोल्ड मेडल अपने लिए नहीं लेते, हिंदुस्तान के लिए लाते हैं। इनका क्या किया, सारे के सारे एथलीट्स को ही खत्म कर दिया। पहलवान बहनों का सेक्शुअल हैरेसमेंट चल रहा है, जिसने किया, उसको बचाया जा रहा है। राहुल गांधी ने भाषण में भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट किया। कांग्रेस सरकार बनने पर उसके फायदे गिनाए।
4 ग्राफिक्स से जानिए सभा का सार राहुल गांधी बोले- अग्निवीर बना पेंशन-शहीद का दर्जा छीना:सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया; हरियाणा की जनता की जेब में डायरेक्ट पैसे डालेंगे हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार को असंध और बरवाला में रैली की। असंध में राहुल गांधी ने कहा भाजपा ने एथलीट्स खत्म कर दिए। महिला पहलवानों से सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया।