देश के विभिन्न राज्यों के होम्योपैथिक चिकित्सक झज्जर में जुटे, कहा-होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव

झज्जर शहर के बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ होम्योपैथिक फिजिशियन जिला ब्रांच झज्जर की तरफ से होम्योपैथिक चिकित्सकों का सम्मेलन हुआ। ये आयोजन समाजसेवी सेठ साधुराम बंसल की पुण्यतिथि पर किया गया। साथ ही होमियोपैथिक का फ्री कैंप लगाया गया।

देश के विभिन्न राज्यों के होम्योपैथिक चिकित्सक झज्जर में जुटे, कहा-होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव

झज्जर शहर के बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ होम्योपैथिक फिजिशियन जिला ब्रांच झज्जर की तरफ से होम्योपैथिक चिकित्सकों का सम्मेलन हुआ। ये आयोजन समाजसेवी सेठ साधुराम बंसल की पुण्यतिथि पर किया गया। साथ ही होमियोपैथिक का फ्री कैंप लगाया गया। इस सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के होम्योपैथिक डॉक्टर इकट्ठे हुए और उन्होंने होम्योपैथिक के विकास के लिए कई प्रकार की बीमारियों पर नई-नई दवाइयों का विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया।

इसमें दिल्ली के जाने-माने होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. बीएस जौहरी ने अपने विचार प्रकट किया और अनेकों बीमारियों पर अपनी नई-नई दवाइयां के बारे में सभी को अवगत कराया और डिसएबल्ड बच्चों के लिए प्रभावी दवाइयां हैं उसके बारे में बताया। इसके अलावा दूसरे स्पीकर डॉक्टर अनिल शर्मा रोहतक ने अपने विचार रखे और अनेक बीमारियों पर नई-नई दवाओं का प्रयोग कैसे होता है कितनी मात्रा में देते हैं व किस विधि से देते हैं ये बताया। होम्योपैथिक में सभी दवाओं से सभी बीमारियों का बहुत ही प्रभावी इलाज है। इसलिए लोगों को होम्योपैथिक दवाओं पर विश्वास करके होम्योपैथिक दुवाओं से इलाज करवाना चाहिए।

इन दवाओं का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। इस अवसर पर महंत परमानंद गिरी महाराज विशेष तौर पर मौजूद रहे। सम्मेलन में यह चिकित्सक हुए शामिल इस अवसर पर माता श्योबाई रतन बंसल धर्मार्थ होम्योपैथीक औषधालय के संचालक योगेश बंसल दिल्ली, महेंद्र बंसल, डॉ. राकेश गर्ग प्रेसिडेंट आई एमए झज्जर, डॉ. विनोद सांगवान आदि चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. अशोक वर्मा ने डॉ. बीएस जौहरी, डॉ. अनिल शर्मा को स्मृति चिह्न भेट किया।