आईटीआई में खाली पड़ी सीटों पर दाखिले की तारीख बढ़ी:23 अगस्त से 31 हुई; मेरिट के आधार पर होगा दाखिला

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों को देखते हुए ऑन द स्पॉट दाखिले की तिथि को 23 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया हैं। दिशा निर्देश पहले ही 8 अगस्त को जारी कर दिए थे। इन दिशा निर्देशों के मुताबिक, जो प्रार्थी पहले आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वे अब साथ के साथ 31 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं और मेरिट के आधार पर सीधे दाखिला पा सकते हैं। यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस संयुक्त मेरिट में कोई भी आरक्षण लागू नहीं होगा। आईटीआई नलवा के प्रधानाचार्य सुनील सचदेवा ने बताया कि संस्थानों के कुछ व्यवसायों में सीटें रिक्त रह गई थी, अब दाखिला प्रक्रिया को 31 अगस्त तक बढ़ाने के कारण उक्त व्यवसायों की रिक्त सीटों पर नए प्रार्थी दाखिला ले सकते हैं।

आईटीआई में खाली पड़ी सीटों पर दाखिले की तारीख बढ़ी:23 अगस्त से 31 हुई; मेरिट के आधार पर होगा दाखिला

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों को देखते हुए ऑन द स्पॉट दाखिले की तिथि को 23 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया हैं। दिशा निर्देश पहले ही 8 अगस्त को जारी कर दिए थे। इन दिशा निर्देशों के मुताबिक, जो प्रार्थी पहले आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वे अब साथ के साथ 31 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं और मेरिट के आधार पर सीधे दाखिला पा सकते हैं। यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस संयुक्त मेरिट में कोई भी आरक्षण लागू नहीं होगा। आईटीआई नलवा के प्रधानाचार्य सुनील सचदेवा ने बताया कि संस्थानों के कुछ व्यवसायों में सीटें रिक्त रह गई थी, अब दाखिला प्रक्रिया को 31 अगस्त तक बढ़ाने के कारण उक्त व्यवसायों की रिक्त सीटों पर नए प्रार्थी दाखिला ले सकते हैं।