अपने शहर रोहतक के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा : भारत भूषण बत्तरा
भाजपा ने शहर का कोई कोना ऐसा नहीं छोड़ा जहां समस्या ना हो, पुरे शहर को जनता के आशीर्वाद से समस्या मुक्त करेंगे ! वे आज चाऊमीन चौक पर चुनाव प्रचार थमने से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे! उन्होंने विशेष रूप से गांधी कैंप का उल्लेख करते हुए कहा
रोहतक: विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा अपने शहर के लिए वह हमेशा लड़े हैं और आगे भी कांग्रेस सरकार आते ही शहर के लिए कसर नहीं छोड़ेंगे! उन्होंने कहा कि भाजपा ने शहर का कोई कोना ऐसा नहीं छोड़ा जहां समस्या ना हो, पुरे शहर को जनता के आशीर्वाद से समस्या मुक्त करेंगे !
वे आज चाऊमीन चौक पर चुनाव प्रचार थमने से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे! उन्होंने विशेष रूप से गांधी कैंप का उल्लेख करते हुए कहाभाजपा ने यहाँ घोर अन्याय किया! बत्तरा बोले वें किसी व्यक्ति विशेष का उल्लेख नहीं करना चाहते, लेकिन एक व्यक्ति की जीद ने गांधी कैंप के टुकड़े कर दिए ! उन्होंने कहा रेलवे ट्रैक का हटाना और रेलवे ट्रैक का ऊपर उठाना दोनों में बड़ा फर्क है! रेलवे ट्रैक यहां से बाहर जाता,यहां शानदार माल रोड बनता, इलाके की प्रॉपर्टी के दाम आसमान में पहुंचते लोगों में खुशहाली आती! उन्होंने कहा भाजपा ने गाँधी केम्प को दिया... पीने के लिए गंदा पानी... टूटी सडके... एलिवेटेड के दोनों तरफ गंदगी..!
बत्तरा ने कहा मकान और दुकान टूटने का दर्द क्या होता है वें समझ सकते है ! उन्होंने कहा वें आपसे वादा करते है कि आपको न्याय दिलवायेंगे ! बत्तरा ने कहा . आप लोगों की सरकार बनने जा रही है.. गाँधी केम्प की सरकार बनने जा रही है..... सरकार मे गांधी कैंप की मजबूत भागीदारी होगी! कुछ लोग जाति पाति की बातें करके हमारे 36 बिरादरी के भाईचारे को खराब करने की कोशिश करते हैं! उन्होंने कहा आपके सामने कह रहा हूं गांधी कैंप का एक-एक घर हुड्डा साहब का अपना घर है, मेरा घर है! बत्तरा ने कहा आपकी एक-एक समस्या का आपके बीच खड़ा होकर समाधान करूंगा!
आज आपके पास मौका है,अपने इलाके के विकास के लिए 36 बिरादरी के मजबूत भाईचारे के लिए कांग्रेस को वोट दीजिए ! हमेशा आपके लिए लड़ा हूं और आगे भी जब भी जरूरत पड़ेगी आपके साथ साए की तरह खड़ा मिलूंगा!