डीसी ने सुनी किसानों की सात समस्याएं, 2 को किया निरस्त

भास्कर न्यूज | पानीपत मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक जिला सचिवालय में डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला भर से आए किसानों की भूमिगत पाइपलाइन दबाने को लेकर आ रहे ज्यादातर मामलों को प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से मौके पर ही हल किया। डीसी ने दोनों पक्षों के विचार सुनकर उनपर मंथन व चिंतन किया। बैठक में भूमिगत पाइपलाइन दबाने को लेकर कमेटी के सामने 7 समस्याएं रखी गई जिनमें ज्यादातर का मौके पर समाधान किया गया। डीसी ने कहा कि हमें समस्याओं की गंभीरता को जानने का प्रयास करना चाहिए व हमारा प्रयास यही रहना चाहिए कि किसी के साथ अन्याय न हो। डीसी ने किसानों की भूमिगत पाइपलाइन दबाने को लेकर सुमेर सिंह वासी उपमंडल समालखा की समस्या को समाधान करते हुए सड़क के किनारे पाइपलाइन डालने की अनुमति प्रदान की। हाशिम वासी अधमी की दोनों पक्षों द्वारा दी गई समस्या को गंभीरता से सुना व उसे सुनकर निरस्त कर दिया। डीसी ने रामपाल वासी बापौली और बापौली के ही राममेहर की समस्या को भी सुना व उसका ठोस कारण न मिलने के कारण उसे निरस्त कर दिया। रामधारी वासी उपमंडल समालखा की समस्या के संदर्भ में सुनवाई करते हुए उसका समाधान निकाला। समरोज वासी नवादा-आर की समस्या को भी सुना व उस पर भी कार्रवाई की गई। कश्मीरी लाल गांव रेरकलां तहसील मतलौडा की समस्या की सुनवाई करते हुए उसका निदान किया। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह, डीएफओ विजय लक्ष्मी, मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी अश्विनी शर्मा मौजूद रहे।

डीसी ने सुनी किसानों की सात समस्याएं, 2 को किया निरस्त
भास्कर न्यूज | पानीपत मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक जिला सचिवालय में डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला भर से आए किसानों की भूमिगत पाइपलाइन दबाने को लेकर आ रहे ज्यादातर मामलों को प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से मौके पर ही हल किया। डीसी ने दोनों पक्षों के विचार सुनकर उनपर मंथन व चिंतन किया। बैठक में भूमिगत पाइपलाइन दबाने को लेकर कमेटी के सामने 7 समस्याएं रखी गई जिनमें ज्यादातर का मौके पर समाधान किया गया। डीसी ने कहा कि हमें समस्याओं की गंभीरता को जानने का प्रयास करना चाहिए व हमारा प्रयास यही रहना चाहिए कि किसी के साथ अन्याय न हो। डीसी ने किसानों की भूमिगत पाइपलाइन दबाने को लेकर सुमेर सिंह वासी उपमंडल समालखा की समस्या को समाधान करते हुए सड़क के किनारे पाइपलाइन डालने की अनुमति प्रदान की। हाशिम वासी अधमी की दोनों पक्षों द्वारा दी गई समस्या को गंभीरता से सुना व उसे सुनकर निरस्त कर दिया। डीसी ने रामपाल वासी बापौली और बापौली के ही राममेहर की समस्या को भी सुना व उसका ठोस कारण न मिलने के कारण उसे निरस्त कर दिया। रामधारी वासी उपमंडल समालखा की समस्या के संदर्भ में सुनवाई करते हुए उसका समाधान निकाला। समरोज वासी नवादा-आर की समस्या को भी सुना व उस पर भी कार्रवाई की गई। कश्मीरी लाल गांव रेरकलां तहसील मतलौडा की समस्या की सुनवाई करते हुए उसका निदान किया। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह, डीएफओ विजय लक्ष्मी, मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी अश्विनी शर्मा मौजूद रहे।